|
ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अर्थव्यवस्था को वित्तीय मंदी से बाहर निकालने के लिए सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के 780 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. अमरीका की प्रतिनिधि सभा सीनेट से कुछ ही घंटे पहले इस आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को मंज़ूरी दे चुकी थी. इस तरह इस आर्थिक पैकेज को अमरीकी कांग्रेस के दोनो सदनों की हरी झंडी मिल गई है. इस कदम को राष्ट्रपति बराक ओबामा की पहली घरेलू राजनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है. 35 लाख नौकरियों का सवाल राष्ट्रपति ओबामा ने दोनों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों से समर्थन की अपील की थी लेकिन विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के सभी सांसदों ने इसका विरोध किया. राष्ट्रपति ओबामा ने यह कहते हुए पैकेज के लिए समर्थन माँगा था कि आर्थिक मंदी के दौर में इस योजना के तहत कर में बचत या फिर कुछ ख़र्चे के साथ लगभग 35 लाख नौकरियाँ या तो बचाई जा सकेंगी या फिर नई नौकरियाँ शुरु हो पाएँगी जो अत्यंत ज़रूरी है. रिपब्लिकन पार्टी ने ये कहते हुए इसका विरोध किया कि कर में रियायतें पर्याप्त नहीं हैं और इससे अर्थव्यवस्था पर आने वाले कई सालों के लिए कर्ज़ का बोझ पड़ेगा. अब संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति ओबामा इस विधेयक पर सोमवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसके बाद ये लागू हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी संसद में नए पैकेज पर सहमति11 फ़रवरी, 2009 | कारोबार निसान में जाएँगी बीस हज़ार नौकरियाँ09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार नौकरी जाना यानि सपनों का उजड़ जाना08 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी सांसद राहत पैकेज पर सहमत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका में विदेशी पेशेवरों के लिए मुसीबत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार कार निर्माता टोयोटा को भारी नुक़सान06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||