BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 फ़रवरी, 2009 को 08:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित
बराक ओबामा
राष्ट्रपति ओबामा की अपील के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी ने इसका विरोध किया
अमरीकी अर्थव्यवस्था को वित्तीय मंदी से बाहर निकालने के लिए सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के 780 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी दे दी है.

अमरीका की प्रतिनिधि सभा सीनेट से कुछ ही घंटे पहले इस आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को मंज़ूरी दे चुकी थी. इस तरह इस आर्थिक पैकेज को अमरीकी कांग्रेस के दोनो सदनों की हरी झंडी मिल गई है.

इस कदम को राष्ट्रपति बराक ओबामा की पहली घरेलू राजनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

35 लाख नौकरियों का सवाल

राष्ट्रपति ओबामा ने दोनों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों से समर्थन की अपील की थी लेकिन विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के सभी सांसदों ने इसका विरोध किया.

राष्ट्रपति ओबामा ने यह कहते हुए पैकेज के लिए समर्थन माँगा था कि आर्थिक मंदी के दौर में इस योजना के तहत कर में बचत या फिर कुछ ख़र्चे के साथ लगभग 35 लाख नौकरियाँ या तो बचाई जा सकेंगी या फिर नई नौकरियाँ शुरु हो पाएँगी जो अत्यंत ज़रूरी है.

रिपब्लिकन पार्टी ने ये कहते हुए इसका विरोध किया कि कर में रियायतें पर्याप्त नहीं हैं और इससे अर्थव्यवस्था पर आने वाले कई सालों के लिए कर्ज़ का बोझ पड़ेगा.

अब संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति ओबामा इस विधेयक पर सोमवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसके बाद ये लागू हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>