BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 फ़रवरी, 2009 को 21:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नौकरी जाना यानि सपनों का उजड़ जाना

आउटसोर्सिंग (फ़ाइल फ़ोटो)
सबसे ज़्यादा असर आईटी पेशेवरों पर पड़ रहा है
पिछले वर्ष के आख़िरी तीन महीनों यानी अक्तूबर से दिसंबर के बीच भारत में पाँच लाख लोगों का रोज़गार छिन गया.

ये आँकड़ा केंद्रीय श्रम मंत्रालय का है और वो भी सिर्फ़ संगठित क्षेत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर.

इनमें गुजरात के हीरा कारोबारियों के यहाँ काम करने वाले दिहाड़ी मज़दूर शामिल नहीं हैं. ना ही सिर्फ़ एक साल पहले तक गुलजार नज़र आने वाले कर्नाटक में बेल्लारी के लौह खनन उद्योगों में रोज़गार गँवाने वालों की गिनती है.

बेल्लारी के खदानों से कभी पाँच हज़ार ट्रकों की आवाजाही होती थी लेकिन वैश्विक मंदी से मिटी माँग के कारण ये संख्या पाँच सौ रह गई. मतलब साफ है ट्रक चालक, क्लीनर और मज़दूर भी बेरोज़गार हुए होंगे.

(किन हालात में अजय की नौकरी गई, उनकी ज़िंदगी पर इसका क्या असर हुआ है और भविष्य तलाशने की उनकी जद्दोजहद को हम अलग-अलग किश्तों में मंगलवार और शुक्रवार को आप तक पहुँचाएंगे.)

ख़ैर अगर सिर्फ़ संगठित क्षेत्रों को ही लें तो पिछले कुछ वर्षों में तेज़ी से उभरते आउटसोर्सिंग उद्योग, मैनुफैक्चरिंग और अन्य निर्यात आधारित क्षेत्रों में भारी रोज़गार के अवसर पैदा हुए.

अजय शर्मा मंदी के शिकार हो गए

लाखों की संख्या में युवाओं को रोज़गार मिले. प्रबंधन, आईटी, बीमा जैसे क्षेत्रों में युवाओं को भारी भरकम तनख़्वाह मिली. इसी के साथ भारतीय युवा वर्ग के सपनों की उड़ान शुरु हुई.

लेकिन मंदी की मार ने मानों इस रफ़्तार को चारों ओर थाम दिया है. निजी क्षेत्र में छँटनी की तलवार लटक रही है. कभी बोनस और सेवा शर्तों में बढोत्तरी की आस रखने वाले युवा रोज़ाना धड़कते दिल से दफ़्तरों में क़दम रख रहे हैं.

सपनों की उड़ान पर विराम

मंदी का सबसे ज़्यादा असर उन कंपनियों पर पड़ा है जो अब तक निर्यात पर आश्रित रहे हैं क्योंकि विदेशों से नए ऑर्डर या तो बंद हो गए हैं या काफी कम हो गए हैं.

ऐसे में अपनों से दूर रह कर वेतन पर आश्रित लेकिन बचत की प्रवृत्ति से दूर हो चुके लोगों की नौकरी जाने का मतलब है पूरे परिवार पर असर.

इन्हीं में से एक हैं अजय शर्मा जिन्हें हाल ही में नौकरी से हाथ धोना पड़ा. वो पेशे से सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और निकाले जाने से पहले एक अमरीकी आईटी कंपनी के भारत स्थित कार्यालय में काम करते थे.

किन हालात में अजय की नौकरी गई, उनकी ज़िंदगी पर इसका क्या असर हुआ है और भविष्य तलाशने की उनकी जद्दोजहद को हम अलग-अलग किश्तों में मंगलवार और शुक्रवार को आप तक पहुँचाएंगे.

हम कोशिश करेंगे कि अलग-अलग क्षेत्रों में मंदी के कारण नौकरी से हटाए गए लोगों की आपबीती और उनके दफ़्तरों के माहौल को आप तक पहुँचाएँ.

आप लोगों में से भी कुछ लोग मंदी के माहौल से प्रभावित होंगे. अगर आप भी मंदी के असर का अनुभव कर रहे हैं तो उसे बेझिझक हम तक पहुँचाएं. अजय की आपबीती पर भी आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतज़ार होगा.

टोयोटाटोयोटा का नुक़सान बढ़ा
जापानी कार कंपनी ने वर्ष 2008 का नुक़सान तीन गुना बढ़ने की बात कही है.
मुकेश अंबानीलक्ष्मी पर भारी मुकेश
फोर्ब्स की धनी 10 सीईओ की सूची में मुकेश अंबानी लक्ष्मी मित्तल से आगे हैं.
अर्थव्यवस्थाएशिया पर चिंता
निर्यात आधारित एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था पर आईएमएफ़ ने किया आगाह.
स्टेट बैंक (फ़ाईल फ़ोटो)एसबीआई ने दरें घटाईं
स्टेट बैंक ने एक साल के लिए होम लोन की दर 8 फ़ीसदी की
भारतीय अर्थव्यवस्थाविकास दर पर दबाव
आईएमएफ़ के अनुसार भारत की विकास दर गिरकर पाँच फ़ीसदी रहेगी.
फ़ोर्डफ़ोर्ड को रिकॉर्ड घाटा
अपने इतिहास में फ़ोर्ड को 2008 में सबसे बड़ा घाटा उठाना पड़ा है.
पाँच करोड़ बेरोज़गार
इस वर्ष पाँच करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>