BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 फ़रवरी, 2009 को 10:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी सांसद राहत पैकेज पर सहमत
राष्ट्रपति ओबामा
बराक ओबामा के आर्थिक पैकेज का कुछ रिपब्लिकन सांसद विरोध कर रहे हैं
अमरीका में डेमोक्रैटिक पार्टी के सांसदों ने उम्मीद जताई है कि देश की अर्थव्यवस्था को मंदी की मार से बचाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के राहत पैकेज को संसद की मंज़ूरी मिल जाएगी.

वरिष्ठ डेमोक्रैट सांसदों का कहना है कि वे 780 अरब डॉलर के राहत पैकेज का समर्थन करेंगे, हालाँकि राष्ट्रपति ओबामा ने 900 अरब डॉलर के राहत
पैकज के प्रस्ताव दिया है.

डेमोक्रैट सांसदों ने ये फ़ैसला रिपब्लिकन सांसदों की मंशा को देखते हुए उनका समर्थन हासिल करने के लिए किया है.

नाराज़गी

सीनेट को अगले कुछ दिनों में विधेयक पर मतदान करना है. राष्ट्रपति ओबामा ने विधेयक पारित होने में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई थी.

ओबामा ने 'लगातार बढ़ रहे इस संकट' पर कहा कि विधेयक पारित करने में संसद की और देरी 'अक्षम्य और ग़ैरज़िम्मेदाराना' होगी और इससे हालात और बिगड़ेंगे.

ओबामा का बयान ऐसे समय में आया है जब अमरीका में जारी बेरोज़गारी के आंकड़ों से पता चला है कि अकेले जनवरी महीने में ही अमरीका में लगभग छह लाख लोगों ने नौकरी गँवाई है.

राष्ट्रपति ओबामा चाहते हैं कि राहत पैकेज जल्द से जल्द पास हो ताकि अर्थव्यवस्था की लगातार गिरती सेहत को कुछ संभाला जा सके.

राष्ट्रपति का पदभार सँभालने के बाद ओबामा का ये पहला बड़ा क़दम है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सीनेटर जॉन कैरी के हवाले से कहा है कि 780 करोड़ डॉलर के इस पैकेज में टैक्स में 42% की कमी और सरकारी ख़र्चों में 58% की कटौती शामिल है.

पैकेज के बारे में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक डेमोक्रेट सांसद ने रायटर्स को बताया कि घर ख़रीदने और कार ख़रीदने वालों को करों में छूट पैकेज में शामिल है.

हालाँकि सीनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी बहुमत में है और सीनेट में उसके 58 सदस्य हैं, लेकिन राहत पैकेज से संघीय घाटा बढ़ेगा, इसलिए इस विधेयक को पारित कराने के लिए कम से कम 60 मतों की ज़रूरत होगी.

ओबामा ने राहत पैकेज को जल्द पारित कराने की कई अपीलें की हैं, लेकिन अभी तक इसे पारित नहीं किया जा सका है. उम्मीद है कि विधेयक अब सोमवार तक पारित हो जाएगा.

ओबामाये राह नहीं आसां...
ओबामा के सामने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती होगी.
कारकटौती ही कटौती
जनरल मोटर्स, कैटरपिलर और आईएनजी में भी होंगी नौकरियां कम.
पाँच करोड़ बेरोज़गार
इस वर्ष पाँच करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ोर्ड को हुआ रिकॉर्ड घाटा
29 जनवरी, 2009 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>