|
अमरीकी सांसद राहत पैकेज पर सहमत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रैटिक पार्टी के सांसदों ने उम्मीद जताई है कि देश की अर्थव्यवस्था को मंदी की मार से बचाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के राहत पैकेज को संसद की मंज़ूरी मिल जाएगी. वरिष्ठ डेमोक्रैट सांसदों का कहना है कि वे 780 अरब डॉलर के राहत पैकेज का समर्थन करेंगे, हालाँकि राष्ट्रपति ओबामा ने 900 अरब डॉलर के राहत डेमोक्रैट सांसदों ने ये फ़ैसला रिपब्लिकन सांसदों की मंशा को देखते हुए उनका समर्थन हासिल करने के लिए किया है. नाराज़गी सीनेट को अगले कुछ दिनों में विधेयक पर मतदान करना है. राष्ट्रपति ओबामा ने विधेयक पारित होने में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई थी. ओबामा ने 'लगातार बढ़ रहे इस संकट' पर कहा कि विधेयक पारित करने में संसद की और देरी 'अक्षम्य और ग़ैरज़िम्मेदाराना' होगी और इससे हालात और बिगड़ेंगे. ओबामा का बयान ऐसे समय में आया है जब अमरीका में जारी बेरोज़गारी के आंकड़ों से पता चला है कि अकेले जनवरी महीने में ही अमरीका में लगभग छह लाख लोगों ने नौकरी गँवाई है. राष्ट्रपति ओबामा चाहते हैं कि राहत पैकेज जल्द से जल्द पास हो ताकि अर्थव्यवस्था की लगातार गिरती सेहत को कुछ संभाला जा सके. राष्ट्रपति का पदभार सँभालने के बाद ओबामा का ये पहला बड़ा क़दम है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सीनेटर जॉन कैरी के हवाले से कहा है कि 780 करोड़ डॉलर के इस पैकेज में टैक्स में 42% की कमी और सरकारी ख़र्चों में 58% की कटौती शामिल है. पैकेज के बारे में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक डेमोक्रेट सांसद ने रायटर्स को बताया कि घर ख़रीदने और कार ख़रीदने वालों को करों में छूट पैकेज में शामिल है. हालाँकि सीनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी बहुमत में है और सीनेट में उसके 58 सदस्य हैं, लेकिन राहत पैकेज से संघीय घाटा बढ़ेगा, इसलिए इस विधेयक को पारित कराने के लिए कम से कम 60 मतों की ज़रूरत होगी. ओबामा ने राहत पैकेज को जल्द पारित कराने की कई अपीलें की हैं, लेकिन अभी तक इसे पारित नहीं किया जा सका है. उम्मीद है कि विधेयक अब सोमवार तक पारित हो जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार फ़ोर्ड को हुआ रिकॉर्ड घाटा29 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार 'आर्थिक विकास की रफ़्तार धीमी पड़ी'26 जनवरी, 2009 | कारोबार एक दिन में 70 हज़ार नौकरियाँ गईं27 जनवरी, 2009 | कारोबार भारत: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं27 जनवरी, 2009 | कारोबार 'पाँच करोड़ लोग बेरोज़गार हो जाएँगे'28 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||