|
'आर्थिक विकास की रफ़्तार धीमी पड़ी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश में आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार की गति धीमी होने की पुष्टि की है और कहा है कि दुनिया में आई मंदी का मिला जुला असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में दिखेगा. बैंक ने वर्ष 2008-09 के लिए अर्थव्यवस्था की समीक्षा में आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी के गिरने की संभावना जताई है. रिजर्व बैंक ने 7.7 फ़ीसदी जीडीपी दर के लक्ष्य को घटा कर 6.8 फ़ीसदी कर दिया है. समीक्षा में कहा गया है कि औद्योगिक गतिविधियों ख़ासकर आधारभूत ढांचे और उत्पादन क्षेत्र में रफ्तार बहुत धीमी हो सकती है. बैंक ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार '' सेवा क्षेत्र की गति सबसे धीमी '' रहेगी. इतना ही नहीं निर्माण, परिवहन, संचार, व्यापार, होटल और रेस्तरां जैसे क्षेत्रों में स्थिति ख़राब हो सकती है. मांग में कमी होने और बढ़ती दरों के कारण व्यवसायियों का विश्वास डांवाडोल हो रहा है. निर्माण क्षेत्र की मुख्य ज़रुरतों यानी स्टील और सीमेंट की मांग में लगातार कमी हो रही है जिसका असर हर क्षेत्र पर हो रहा है. बैंक का कहना है, '' यह ध्यान देने वाली बात है कि विकसित देशों में वित्तीय सेक्टर में मंदी का असर रियल एस्टेट पर पड़ा है जबकि भारत में इसका उलटा हुआ है. '' बैंक के आकड़ों के अनुसार अर्थव्यवस्था मिली जुली रहेगी क्योंकि किसानों के ऋणों को माफ़ करने, सरकारी नौकरियों में वेतनमान बढ़ने और चुनाव से पहले होने वाले खर्चों के कारण मांग बढ़ सकती है. बैंक का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत का निर्यात न केवल बढ़ा है बल्कि जिन देशों को निर्यात होता है उसमें भी बदलाव आया है. अब चीन, हांगकांग, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी और एशिया के कई देशों में निर्यात हो रहा है. हालांकि बैंक के अनुसार आर्थिक विकास की दर में कमी के ही संकेत दिख रहे हैं लेकिन तेल के दामों में कमी और सरकार के उपायों से स्थिति बेहतर भी हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में होम लोन हुआ सस्ता15 दिसंबर, 2008 | कारोबार 'तीन महीनों के दौरान 65 हज़ार नौकरियाँ गईं'15 दिसंबर, 2008 | कारोबार अर्थव्यवस्था में जान फूँकने के लिए पैकेज02 जनवरी, 2009 | कारोबार रिज़र्व बैंक ने एक और पैकेज दिया02 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका, जर्मनी में आर्थिक पैकेज की गूँज13 जनवरी, 2009 | कारोबार सिटीग्रुप को तोड़कर बनेंगी दो कंपनियाँ16 जनवरी, 2009 | कारोबार ब्रिटेनः दो दशक में सबसे भारी मंदी 23 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||