BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 दिसंबर, 2008 को 10:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में होम लोन हुआ सस्ता
भारतीय बैंक
हाल ही में सरकार ने एक राहत पैकेज की भी घोषणा की थी
सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने सोमवार को पाँच लाख रुपए तक के आवास ऋण पर अधिकतम 8.5 फीसदी और पाँच लाख से 20 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर 9.25 फीसदी की ब्याज दर लागू करने की घोषणा की है.

इसके साथ ही भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का कहना है कि 20 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए ग्राहकों को किसी प्रकार की प्रक्रिया शुल्क या पूर्व भुगतान शुल्क बैंकों को नहीं देना होगा और मुफ़्त बीमा सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

माना जा रहा है कि बाज़ार में छाई मंदी के बीच माँग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी बैंको ने यह क़दम उठाया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन ओपी भट्ट ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकार ने जो राहत पैकेज की घोषणा की थी उसी के अनुरुप आवास ऋण के दरों में भी कटौती की गई है.

राहत

भट्ट ने कहा कि 30 जून 2009 तक इस पैकेज के तहत होम लोन लेने की सुविधा रहेगी.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने वैश्विक आर्थिक संकट से पैदा स्थिति के मद्देनजर देश में आर्थिक गतिविधियों को तेज़ करने के लिए लगभग 20,000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी.

कहा जा रहा है कि सरकारी बैंकों की इस घोषणा के बाद निजी बैंक भी होन लोन के दरों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी की घोषणा
02 दिसंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>