|
सोनी कंपनी में हज़ारों नौकरियाँ जाएँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कंपनी सोनी ने आठ हज़ार कर्मचारियों की छँटनी और अपनी 10 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयों को बंद करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि वर्ष 2010 के अप्रैल महीने तक लोगों की छँटनी होगी. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस देश के कर्मचारियों पर यह गाज गिरेगी. सोनी का कहना है कि आर्थिक मंदी की वजह से कंपनी कम उत्पादन करने की कोशिश कर रही है. जुलाई और सितंबर के बीच जापान की अर्थव्यवस्था में उम्मीद से कहीं अधिक गिरावट के बाद सोनी ने इस बात की घोषणा की है. अगले वित्तीय वर्ष तक सोनी ने कंपनी की लागत में 1.1 अरब डॉलर तक की बचत करने का लक्ष्य रखा है. सोनी ने अपनी 57 औद्योगिक इकाइयों में से 10 प्रतिशत इकाइयों को बंद करने का निर्णय लिया है. सोनी कंपनी में एक मैनेजर कातसुहिको मोरी ने कहा, "यह आँकड़ा बड़ा लगता है लेकिन कर्मचारियों की छँटनी ज़्यादा नहीं होगी." | इससे जुड़ी ख़बरें मंदी के पसरने में आ रही है तेज़ी13 नवंबर, 2008 | कारोबार भारत में नौकरियों पर मँडराता ख़तरा18 सितंबर, 2008 | कारोबार मोटे बोनस के दिन अब गए18 नवंबर, 2008 | कारोबार सिटीग्रुप में हज़ारों नौकरियाँ जाएँगी17 नवंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में मंदी की घोषणा02 दिसंबर, 2008 | कारोबार मंदी की आशंका से बाज़ार गिरे15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||