BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 नवंबर, 2008 को 16:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदी के पसरने में आ रही है तेज़ी
यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन के बयान से चिंता और बढ़ गई है
जर्मनी में मंदी की आधिकारिक घोषणा के फ़ौरन बाद यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) का कहना है कि जर्मनी जैसी दशा बाक़ी देशों की भी होने वाली है.

पेरिस स्थित ओईसीडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले वर्ष अमरीका, यूरोप और जापान की अर्थव्यवस्थाओं में विकास की जगह संकुचन की प्रक्रिया दिखाई देगी.

संगठन का कहना है कि 2010 से स्थिति में सुधार के आसार कम ही हैं और कम से कम तीस प्रमुख देश मंदी की चपेट से नहीं बच पाएँगे.

ओईसीडी का कहना है कि अमरीका की अर्थव्यवस्था इस वर्ष की अंतिम तिमाही में 2.8 प्रतिशत तक का संकुचन हो सकता है.

उपाय

अमरीकी वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन का कहना है कि वित्तीय संस्थानों को संकट से उबारने के लिए जो 700 अरब डॉलर का सहायता पैकेज दिया जा रहा है उसका सकारात्मक असर दिखने लगा है.

असर दिखने का दावा कर रहे हैं अमरीकी वित्त मंत्री

लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि समस्या सुलझ गई है, बाज़ार के सामने अभी बहुत चुनौतियाँ हैं जो कुछ समय तक बनी रहेंगीं.

पॉलसन ने कहा कि नीति में बदलाव किया गया है और बैंकों का डूबा हुआ लोन सरकार नहीं ख़रीदेगी.

बुरी तरह से घाटे में चल रही और बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छँटनी करने जा रही वाहन निर्माता कंपनियों को अमरीकी सरकार कोई आर्थिक सहायता नहीं देगी.

अमरीकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पैलोसी ने माँग की थी कि फ़ोर्ड और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियों को भी आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए.

ब्रिटिश टेलीकॉम

दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी ब्रितानी कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम (बीटी) ने 10 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है.

बीटी के जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी उनमें से ज्यादातर ब्रितानी हैं

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भारत में स्थित उसके कर्मचारियों की नौकरी पर फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं है.

बीटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि "इस छंटनी से प्रभावित होने वाले ज्यादातर लोग ब्रितानी हैं, देश के हिसाब से सही-सही आंकड़ा देना अभी संभव नहीं है लेकिन इतना ज़रूर है कि भारत में लोगों को नहीं हटाया जा रहा है."

लगभग 600 लोग भारत में बीटी की नौकरी करते हैं.

छँटनी

कसीनो चलाने वाली बड़ी कंपनी लास वेगास सैंड्स ने मकाऊ में कैसीनो बनाने का काम रोक दिया है जिसकी वजह से 11 हज़ार लोगों की नौकरियाँ ख़तरे में पड़ गई हैं.

लास वेगास सैंड ने निर्माण कार्य रोक दिया है

कंपनी के प्रमुख स्टीफ़न वेवर ने बताया कि कसीनो बनाने के काम में लगे ज्यादातर लोग मकाऊ, हांगकांग और चीन के हैं.

कंपनी का कहना है कि बैंकों से और कर्ज़ मिलने में आने वाली दिक्कत की वजह से निर्माण कार्य रोकने का फ़ैसला किया गया है.

कंपनी का कहना है कि बाज़ार की हालत सुधरने पर काम दोबारा शुरू होगा लेकिन उन्होंने कोई समयसीमा नहीं दी है.

बैंक ऑफ़ इंग्लैंड

बैंक ऑफ़ इंग्लैंड का कहना है कि ब्रिटेन में संभवतः मंदी की शुरूआत हो चुकी है और यह दौर अगले वर्ष भी जारी रहने की आशंका है.

बैंक ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में कहा है कि अगस्त के बाद से हालात तेज़ी से ख़राब हुए हैं.

केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि ब्रितानी अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत तक का संकुचन आ सकता है.

बेहाल बाज़ार का हाल
दुनिया को तेज़ी से अपनी गिरफ़्त में लेते आर्थिक संकट का रोज़नामचा.
उद्योगऔद्योगिक दर सुधरी
भारत के औद्योगिक विकास की दर थोड़ी संभली है और ये 4.8 फ़ीसदी हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरबीआई ने ब्याज दर घटाई
01 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>