|
बेहाल बाज़ार का ताज़ातरीन हाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के शेयर 60 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गए हैं. लगातार गिर रहे जनरल मोटर्स के शेयर सोमवार को एक झटके में 23 प्रतिशत गिरकर 3.36 डॉलर पर पहुँच गए. शुक्रवार को कंपनी ने पिछली तिमाही में 4.2 अरब डॉलर का घाटा घोषित किया था और लगभग 2000 लोगों को नौकरी से हटाने का ऐलान किया था. जानकारों का कहना है कि जनरल मोटर्स के शेयर एक डॉलर के स्तर तक पहुँच सकते हैं. वोडाफ़ोन दुनिया की सबसे मोबाइल कंपनियों में से एक वोडाफ़ोन ने अपने ख़र्चों में एक अरब डॉलर की कटौती करने की घोषणा की है. वोडाफ़ोन के मुनाफ़े में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. स्टारबक्स बहुत तेज़ी से तरक्की कर रही अमरीका की जानी-मानी कॉफ़ी कंपनी स्टारबक्स के मुनाफ़े में भारी गिरावट आई है.
पिछली तिमाही कंपनी का मुनाफ़ा 15 करोड़ डॉलर से अधिक था लेकिन अब वह गिरकर 30 लाख डॉलर के निकट पहुँच गया है. अमरीका में उसके दुकानों में कॉफी की बिक्री में 8 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. डीएचएल डीएचएल एक्सप्रेस में अमरीका में 9500 लोग अपनी नौकरी गँवाने जा रहे हैं क्योंकि उसके पार्टनर डॉयचे पोस्ट ने अमरीका में अपने कारोबार को कम करने का फ़ैसला किया है. यूरोप की सबसे बड़ी डाक कंपनी डॉयचे पोस्ट अमरीका में अपना सारा घरेलू कारोबार बंद करके सिर्फ़ अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. इस वर्ष के शुरू में ही डीएचएल ने 5400 लोगों को नौकरी से हटाया था. एचएसबीसी वर्ष की तीसरी तिमाही में यूरोप के सबसे बड़े बैंक एचएसबीसी ने अमरीकी बाज़ार में गिरावट की वजह से 4.3 अरब डॉलर का घाटा उठाया है. एचएसबीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले दिनों में वित्तीय बाज़ार में क्या दशा होगी. हाल ही में एचएसबीसी ने 1100 नौकरियाँ समाप्त करने की घोषणा की थी. एआईजी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एआईजी को अमरीकी सरकार और आर्थिक सहायता देने जा रही है, कंपनी को बर्बादी से बचाने के लिए सरकार अब तक 150 अरब डॉलर लगा चुकी है.
सरकार कंपनी के 40 अरब डॉलर के शेयर ख़रीदने जा रही है जिसके बाद उसके पास कंपनी का स्वामित्व आ जाएगा. अमरीकी सरकार देश के वित्तीय संस्थानों को उबारने के लिए 700 अरब डॉलर सरकारी ख़ज़ाने से ख़र्च कर रही है और एआईजी पर लगने वाले 150 डॉलर उसी पैकेज का हिस्सा है. तीसरी तिमाही में एआईजी ने 24 अरब डॉलर के घाटे की घोषणा की है. पिछले साल तक उसे 3 अरब डॉलर का फ़ायदा हुआ था. सर्किट सिटी अमरीका में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री करने वाली मशहूर चेन सर्किट सिटी दिवालिया होने के कगार पर है, कंपनी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पूरे अमरीका में 700 से अधिक बड़े दुकान चलाने वाली कंपनी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वह 155 दुकानों को बंद करने जा रही है जिसकी वजह से 20 प्रतिशत लोग अपनी नौकरियाँ गँवाने वाले हैं. कंपनी ने 1.1 अरब डॉलर का कर्ज़ लिया है ताकि किसी तरह कामकाज चलता रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया के शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट 06 नवंबर, 2008 | कारोबार ब्रिटेन में ब्याज दर 1.5 प्रतिशत घटी06 नवंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक संकट से बचने के हरसंभव प्रयास'03 नवंबर, 2008 | कारोबार आरबीआई ने ब्याज दर घटाई01 नवंबर, 2008 | कारोबार बीमा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की सिफ़ारिश01 नवंबर, 2008 | कारोबार 'मौजूदा वित्तीय संकट सूनामी जैसा है'23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||