BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2008 को 09:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया के शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट
वैश्विक शेयर बाज़ार में मंदी
अमरीका में बराक ओबामा की जीत के बाद भी दुनियाभर के शेयर बाज़ारों में गिरावट का रुख़ है
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबमा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भी अमरीका समेत दुनियाभर के कई शेयर बाज़ारों में गिरावट का रुख़ है.

गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार समेत जापान, हाँगकाँग और दक्षिण कोरियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट देखी गई.

बराक ओबामा के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पहले दिन यानी बुधवार को एशियाई शेयर बाज़ारों में थोड़ी-बहुत तेज़ी देखने को मिली थी. जापान, हाँगकाँग और सिंगापुर के बाज़ार थोड़े उछाल के साथ बंद हुए थे.

लेकिन एशियाई बाज़ारों में यह उछाल दूसरे ही दिन गायब हो गया.

तेज़ी गायब

दक्षिण कोरियाई शेयर बाज़ार कोस्पी सात फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि पिछले पाँच दिन से कोरियाई बाज़ार में तेज़ी देखी जा रही थी.

जापान के निक्केई में 5.7 फ़ीसदी और हाँगकाँग के शेयर बाज़ार में 6.7 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

भारतीय शेयर बाज़ार में भी गुरुवार को गिरावट देखी गई.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 385.79 अंक या 3.81 फ़ीसदी गिरकर दस हज़ार के स्तर से नीचे पहुँच गया.

कारोबार बंद होने के समय बीएसई का सूचकांक 9734.22 पर था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ़्टी) में भी गिरावट देखी गई. निफ्टी का सूचकांक 102.30 अंक गिरकर 2892.65 अंक पर बंद हुआ.

बिकवाली के भारी दबाव के चलते बीएसई में बुधवार को पाँच सौ ग्यारह अंक की गिरावट आई थी.

बीएसई में गुरुवार को टाटा स्टील में 12.70 फ़ीसदी, टाटा मोटर्स में 10.93 फ़ीसदी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ में 10.90 फ़ीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में 7.44 फ़ीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 6.97 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

उधर, न्यूयार्क के शेयर बाज़ार डाओ जोन्स के सूचकांक में बुधवार को 5.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इंडेक्स 496 अंक गिरकर 9,129 अंक पर बंद हुआ है.

नेशनल डैट क्लौकअमरीकी कर्ज़ इतना..?
अमरीकी कर्ज़ इतना बढ़ा कि 'नेशनल डैट क्लौक' पर इसे लिखना भी मुश्किल है..
परेशान मध्यवर्गनकदी का संकट गहराया
वैश्विक मंदी की वजह से भारत में भी नकदी की समस्या गहरा गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>