|
दुनिया के शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबमा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भी अमरीका समेत दुनियाभर के कई शेयर बाज़ारों में गिरावट का रुख़ है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार समेत जापान, हाँगकाँग और दक्षिण कोरियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट देखी गई. बराक ओबामा के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पहले दिन यानी बुधवार को एशियाई शेयर बाज़ारों में थोड़ी-बहुत तेज़ी देखने को मिली थी. जापान, हाँगकाँग और सिंगापुर के बाज़ार थोड़े उछाल के साथ बंद हुए थे. लेकिन एशियाई बाज़ारों में यह उछाल दूसरे ही दिन गायब हो गया. तेज़ी गायब दक्षिण कोरियाई शेयर बाज़ार कोस्पी सात फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि पिछले पाँच दिन से कोरियाई बाज़ार में तेज़ी देखी जा रही थी. जापान के निक्केई में 5.7 फ़ीसदी और हाँगकाँग के शेयर बाज़ार में 6.7 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय शेयर बाज़ार में भी गुरुवार को गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 385.79 अंक या 3.81 फ़ीसदी गिरकर दस हज़ार के स्तर से नीचे पहुँच गया. कारोबार बंद होने के समय बीएसई का सूचकांक 9734.22 पर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ़्टी) में भी गिरावट देखी गई. निफ्टी का सूचकांक 102.30 अंक गिरकर 2892.65 अंक पर बंद हुआ. बिकवाली के भारी दबाव के चलते बीएसई में बुधवार को पाँच सौ ग्यारह अंक की गिरावट आई थी. बीएसई में गुरुवार को टाटा स्टील में 12.70 फ़ीसदी, टाटा मोटर्स में 10.93 फ़ीसदी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ में 10.90 फ़ीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में 7.44 फ़ीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 6.97 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उधर, न्यूयार्क के शेयर बाज़ार डाओ जोन्स के सूचकांक में बुधवार को 5.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इंडेक्स 496 अंक गिरकर 9,129 अंक पर बंद हुआ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स में उछाल04 नवंबर, 2008 | कारोबार बीएसई सूचकांक 10 हज़ार अंकों के ऊपर03 नवंबर, 2008 | कारोबार दुनिया भर में शेयर बाज़ार संभले28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स संभला27 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||