BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 नवंबर, 2008 को 11:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीमा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की सिफ़ारिश
भारतीय जीवन बीमा निगम
भारत में 21 जीवम बीमा और 20 आम बीमा कंपनियां हैं
भारतीय मंत्रिपरिषद ने लंबे इंतेज़ार के बाद बीमा बिल की मंज़ूरी दे दी है. संसद में पारित होने के बाद कई अन्य सुधारों सहित बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी.

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, " केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा (संशोधन) विधेयक बिल 2008 को अपनी मंजूरी दे दी है."

उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल की मंज़ूरी के बाद इस बीमा बिल को दिसंबर में संसद के सत्र में पेश किया जा सकता है.

हालांकि, चिदंबरम ने मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद कहा है कि ऐसी संभावना कम है कि संसद के इसी सत्र में इस विधेयक को पारित किया जा सके. चिदंबरम के अनुसार इस सत्र में समय का अभाव है.

व्यपक बदलाव

 इस संशोधन से पुराने और निरर्थक प्रावधान हट जाएंगे और कुछ ऐसे हिस्से जुड़ जाएँगे जिनसे आईआरडीए को अपने काम करने में आसानी होगी.ये व्यपक बदलाव हैं जोकि बीमा सेक्टर की तात्कालिक आवश्यकताओं को दर्शाता है
वित्त मंत्री पी चिदंबरम

चिदंबरम ने बिल के बारे में कहा, "ये व्यपक बदलाव हैं जोकि बीमा सेक्टर की तात्कालिक आवश्यकताओं को दर्शाता है."

उनका कहना था, "इस संशोधन से पुराने और निरर्थक प्रवाधान हट जाएंगे और कुछ ऐसे हिस्से जुड़ जाएंगे जिससे आईआरडीए को अपने काम करने में आसानी होगी."

वित्त मंत्री के अनुसार इस बिल में एक प्रवधान के तहत निजी क्षेत्र के बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ कर 49 प्रतिशत हो जाएगी.

सरकार पर निजी कंपनियों का दबाब था कि वो विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाए ताकि विदेशी निवेशक भारतीय बीमा कंपनियों में अपना पैसा लगा सके और उनको तेज़ी से बढ़ने का मौक़ा मिल सके.

चिदंबरम का कहना था कि मंत्रिपरिषद ने ये भी फैसला किया है कि जीवन बीमा निगम (संशोधन) विधेयक-2008 को भी लोक सभा में पेश किया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि भारत में 21 जीवम बीमा और 20 आम बीमा कंपनियां हैं. जीवन बीमा कंपनियों का विकास दर लगभग 23 प्रतिशत है जबकि आम बीमा कंपनियों का विकास दर 14 प्रतिशत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नकदी के संकट ने भारत को जकड़ा
20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
भारतीय शेयर बाज़ार पर असर
16 सितंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>