BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 नवंबर, 2008 को 07:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
औद्योगिक विकास दर में सुधार
भारतीय उद्योग
माना जा रहा है कि मंदी का औद्योगिक विकास की दर पर भी असर दिखाई दे रहा है
भारत के ताज़ा आर्थिक आँकड़ों के अनुसार औद्योगिक विकास की दर मंदी के असर से थोड़ी उबरती नज़र आ रही है और ये सितंबर में 4.8 फ़ीसदी हो गई है.

उल्लेखनीय है कि अगस्त में औद्योगिक विकास की दर गिरकर 1.3 फ़ीसदी रह गई थी.

केंद्रीय सांख्यिकी संस्थान ने औद्योगिक विकास के जो सूचकांक बुधवार को जारी किए हैं उसके अनुसार भारत में निर्माण क्षेत्र के विकास की दर 4.8 फ़ीसदी हो गई है, हालांकि सितंबर, 2007 में ये 7.45 प्रतिशत थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में आई मंदी से निपटने के लिए भारत सरकार ने कुछ कड़े क़दम उठाए हैं जिनकी वजह से औद्योगिक विकास की दर थोड़ी संभली है.

सांख्यिकी संस्थान का कहना है कि विकास दर में ये सुधार पूंजीगत माल के उत्पादन में 18.8 फ़ीसदी की वृद्धि के कारण हुआ है.

हालांकि पिछले साल के 20.09 फ़ीसदी के स्तर की तुलना में इसमें गिरावट आई है.

ग़ौरतलब है कि इसके पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई थी कि आर्थिक संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर अगले वर्ष सात प्रतिशत तक रहेगी.

हाल में ओमान के दौरे पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, '' वर्तमान परिस्थितियों में अगले साल वृद्धि दर के कम हो सकती है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अगले वर्ष भी सात से साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि दर ज़रुर पा लेंगे.''

उल्लेखनीय है कि इसी महीने रिज़र्व बैंक ने अपने अनुमान में कहा था कि अगले वर्ष अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.7 रह सकती है. प्रधानमंत्री का अनुमान इससे थोड़ा कम है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विश्व आर्थिक परिदृश्य में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क़रीब 6.3 प्रतिशत आंकी गई है.

परेशान मध्यवर्गनकदी का संकट गहराया
वैश्विक मंदी की वजह से भारत में भी नकदी की समस्या गहरा गई है.
शेयरशेयरों में सूनामी
भारतीय शेयर बाज़ार पर पड़ी मंदी की मार. एक विशेष प्रस्तुति.
 (फ़ाइल फ़ोटो)रियल एस्टेट की बारी!
भारत में उड्डयन के बाद रियल एस्टेट की नौकरियों पर गाज गिर सकती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरबीआई ने ब्याज दर घटाई
01 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>