BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2008 को 23:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदी की आशंका से बाज़ार गिरे
शेयर बाज़ार
अमरीकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह क्रेडिट संकट से जूझ रही है
विश्व भर में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच अमरीका के शेयर बाज़ार में बेतहाशा गिरावट हुई है और डाओ जोंस क़रीब आठ प्रतिशत गिरा है.

आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों के बावजूद शेयर बाज़ार संभल नहीं रहा है और पिछले 21 सालों में अब तक की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.

डाओ जोंस 7.87 प्रतिशत गिरा है और इससे पहले 26 अक्तूबर 1987 को ऐसी गिरावट हुई थी.

फेडरल रिज़र्व के चेयरमैन बेन बरनानके ने चेतावनी दी है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था को क्रेडिट संकट से 'गंभीर ख़तरा ' है.

 वित्तीय बाज़ारों में उतार चढ़ाव और वित्तीय फर्मों के लिए पैसों की कमी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा पेश कर रही हैं
बेन बरनानके, फेड रिज़र्व चेयरमैन

कई निवेशकों का भी मानना है कि अगर अमरीका फ़िलहाल मंदी में नहीं है तो कम से कम इसी ओर बढ़ ज़रुर रहा है.

इस बीच जी आठ देशों के नेता वैश्विक वित्तीय सुधारों पर चर्चा के लिए एक सम्मेलन करने पर राज़ी हो गए हैं.

इससे पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कोष (आईएमएफ़) को दोबारा आकार देने की बात कही थी ताकि दुनिया भर की वित्तीय प्रणाली का नियमन हो सके.

बेन बरनानके
फेडरल रिज़र्व की रिपोर्ट में अमरीका में आर्थिक गतिविधियों में कमी देखी गई है

अमरीका में पैसे की कमी के संकट का अर्थव्यवस्था पर असर के बारे में बुधवार को दो रिपोर्टें भी आई हैं.

सितंबर महीने में खुदरा बिक्री के आकड़ों से पता चलता है कि पिछले तीन वर्षों में इसमें सबसे अधिक गिरावट दर्ज़ की गई है.

उधर फेडरल रिज़र्व की रिपोर्ट में पूरे देशभर में आर्थिक गतिविधियों की कमी होने की बात कही गई है.

बरनानके ने न्यूयॉर्क में अपने एक भाषण में कहा कि अमरीका ने वो ग़लतियां नहीं की है जिसके कारण देश 1930 जैसी मंदी का शिकार हो जाए.

उन्होंने कहा कि फेडरल रिज़र्व हर स्तर पर पैसे की कमी से जूझने का प्रयास करता रहेगा.

बरनानके का कहना था, '' वित्तीय बाज़ारों में उतार चढ़ाव और वित्तीय फर्मों के लिए पैसों की कमी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा पेश कर रही हैं.''

मंदी की आशंका का असर यूरोप के बाज़ारों पर भी पड़ा है और बुधवार को ब्रितानी स्टॉक मार्केट एटीएसई में 7.16 प्रतिशत, जर्मनी के डैक्स में 6.49 प्रतिशत और फ्रांस के कैक 40 में 6.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
नेशनल डैट क्लौकअमरीकी कर्ज़ इतना..?
अमरीकी कर्ज़ इतना बढ़ा कि 'नेशनल डैट क्लौक' पर इसे लिखना भी मुश्किल है..
इससे जुड़ी ख़बरें
बैंको को 250 अरब डॉलर की मदद
14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>