BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2008 को 12:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोटे बोनस के दिन अब गए
यूबीएस के अधिकारियों को बोनस नहीं मिलेगा
यूबीएस और गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों ने तय किया है कि वे अपने बड़े मैनेजरों को इस साल कोई बोनस नहीं देंगे.

यूबीएस के निदेशक मंडल के किसी सदस्य को और गोल्डमैन सैक्स के शीर्ष सात अधिकारियों को इस बार कोई बोनस नहीं दिया जाएगा.

वैश्विक आर्थिक मंदी के लिए ज़िम्मेदार माने जा रहे अमरीकी वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों को बोनस दिए जाने की मीडिया में तीख़ी आलोचना हो रही है.

वाहन उद्योग

अमरीका की वाहन निर्माता कंपनियों को मिलने वाली 25 अरब डॉलर की सहायता राशि को लेकर डेमोक्रैट और रिपब्लिकन सांसदों में ठन गई है.

कारों की बिक्री बहुत कम हो गई है

फोर्ड, क्रिसलर और जनरल मोटर्स जैसी सारी बड़ी कंपनियाँ मंदी की मार से त्रस्त हैं लेकिन संसद में इस बात पर विवाद चल रहा है कि यह रक़म कहाँ से आनी चाहिए.

डेमोक्रैट चाहते हैं कि यह 25 अरब डॉलर 700 अरब डॉलर के कुल आर्थिक पैकेज से ही आए जबकि रिपब्लिकन चाहते हैं कि यह रक़म उन्नत तकनीक और ऊर्जा बचाने वाली गाड़ियों के उत्पादन के लिए अलग रखी गई राशि में से ली जाए.

डेमोक्रैट सांसद हैरी रीड ने वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन की कड़ी आलोचना की कि वे वाहन निर्माताओं की मदद नहीं कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि बुश प्रशासन वाहन निर्माताओं की स्थिति को लेकर चिंतित है और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.

फ़ोर्ड माज़्दा

मंदी की मुसीबत में फँसी अमरीकी कार कंपनी फोर्ड ने जापानी कार कंपनी माज़्दा के 20 प्रतिशत शेयर बेच देने का फ़ैसला किया है.

माज़्दा में अब सिर्फ़ 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखेगी फ़ोर्ड

माज़्दा में फ़ोर्ड की 33.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी जो अब घटकर 13 प्रतिशत रह जाएगी.

फ़ोर्ड कारों की गिरती बिक्री से परेशान है और बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है, कंपनी को तत्काल मोटी रक़म की ज़रूरत है ताकि दिवालिया होने से बच सके, इसी कोशिश के तहत माज़्दा के शेयर बेचे जा रहे हैं.

जनरल मोटर्स ने एक अन्य जापानी कंपनी सुज़ूकी मोटर्स के तीन प्रतिशत शेयर बेचकर 23 करोड़ डॉलर उगाहे हैं.

वोलेस्ली

ब्रिटेन में बिल्डिंग मेटेरियल की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी वोलेस्ली 2300 लोगों को नौकरी से हटाने का फ़ैसला कर लिया है.

निर्माण उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है

पूरे देश में स्थित कंपनी के 200 ब्रांचों में काम करने वाले लोगों पर छंटनी की मार पड़ेगी.

वोलेस्ली प्लंब सेंटर और बिल्ड सेंटर नाम के दो बड़े स्टोर्स चेन की मालिक कंपनी है उसका कारोबार यूरोप और अमरीका में भी फैला हुआ है, कंपनी पहले ही 5000 लोगों को नौकरी से हटा चुकी है.

कंपनी के मुनाफ़े में 45 प्रतिशत की गिरावट आने के बाद यह फ़ैसला किया गया है, मंदी की मार से बुरी तरह प्रभावित निर्माण उद्योग में बड़े पैमाने पर छँटनियों की आशंका व्यक्त की जा रही है.

मित्शुबिशी यूएएफ़जी

जापान में बैंकिंग सेक्टर की अग्रणी कंपनी मित्शुबिशी यूएफ़जी के मुनाफ़े में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है.

मित्शुबिशी के मुनाफ़े में भारी गिरावट

कंपनी के मुनाफ़े में इस तिमाही में आई गिरावट के बाद पूरे साल के मुनाफ़े का अनुमान बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

कंपनी का कुल मुनाफ़ा पिछले वर्ष के 256.7 अरब येन से गिरकर सिर्फ़ 92 अरब येन रह गया है.

मित्शुबिशी पिछले कई वर्षों से लगातार मुनाफ़े में चल रही है लेकिन अब इस बात का ख़तरा दिख रहा है कि उसे घाटा उठाना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा इनवेस्टमेंट बैंक मैकक्वायर ग्रुप ने अपने मुनाफ़े में भारी कमी की घोषणा की है.

बैंक का शुद्ध मुनाफ़ा पहली छमाही में 43 प्रतिशत तक गिर गया है.

कर्ज़ की वापसी न होने के कारण मैकक्वायर ग्रुप को लाखों डॉलर गँवाने पड़े हैं.

कंपनी को पिछले वर्ष इसी अवधि में 64 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फ़ायदा हुआ था जो अब गिरकर 39 करोड़ तक जा पहुँचा है.

बीटी में भारी छँटनी
ब्रिटिश टेलीकॉम के भारतीय कर्मचारियों की नौकरी फ़िलहाल बच गई है.
बेहाल बाज़ार का हाल
दुनिया को तेज़ी से अपनी गिरफ़्त में लेते आर्थिक संकट का रोज़नामचा.
उद्योगऔद्योगिक दर सुधरी
भारत के औद्योगिक विकास की दर थोड़ी संभली है और ये 4.8 फ़ीसदी हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरबीआई ने ब्याज दर घटाई
01 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>