|
सोने की क़ीमत रिकॉर्ड ऊँचाई पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सोने की क़ीमत लगातार तीसरे दिन बढ़ते हुए रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गई है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के शुरुआती कारोबार में 10 ग्राम सोने की क़ीमत 15712 रुपए तक पहुँच गई. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बुधवार शाम सोने की क़ीमत 988.40 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई थी. बढ़ती क़ीमत माना जा रहा है कि शेयर बाज़ारों की उठापटक और प्रापर्टी बाज़ार में आई गिरावट की वजह से सोने में तेज़ी आई है. बहुत सारे लोग आर्थिक मंदी के इस दौर में परंपरागत तौर पर सुरक्षित समझे जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं जिससे इसकी क़ीमत बढ़ रही है. बाज़ार के विशेषज्ञों का कहना है कि शादी का सीज़न होने के कराण भी सोने के भाव में यह उछाल आया है. गुरुवार को दक्षिण भारत के शहर चेन्नई में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 235 रुपए चढ़कर 15725 पर खुला. सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी ख़ुदरा ख़रीदारों के लिए उदासी लेकर आया है क्योंकि आजकल शादियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में ज़ेवरात की ख़रीद-फ़रोख़्त काफ़ी बढ़ जाती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सोने की क़ीमतों में रिकॉर्ड उछाल13 मार्च, 2008 | कारोबार सोने की क़ीमत नई बुलंदियों पर14 जनवरी, 2008 | कारोबार सोने ने 10 हज़ार का स्तर पार किया15 जुलाई, 2006 | कारोबार सोने की चमक फीकी24 सितंबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||