BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 फ़रवरी, 2009 को 15:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोने की क़ीमत रिकॉर्ड ऊँचाई पर
सोना
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बुधवार शाम सोने की क़ीमत 988.40 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई थी
भारत में सोने की क़ीमत लगातार तीसरे दिन बढ़ते हुए रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गई है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के शुरुआती कारोबार में 10 ग्राम सोने की क़ीमत 15712 रुपए तक पहुँच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बुधवार शाम सोने की क़ीमत 988.40 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई थी.

बढ़ती क़ीमत

माना जा रहा है कि शेयर बाज़ारों की उठापटक और प्रापर्टी बाज़ार में आई गिरावट की वजह से सोने में तेज़ी आई है.

बहुत सारे लोग आर्थिक मंदी के इस दौर में परंपरागत तौर पर सुरक्षित समझे जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं जिससे इसकी क़ीमत बढ़ रही है.

बाज़ार के विशेषज्ञों का कहना है कि शादी का सीज़न होने के कराण भी सोने के भाव में यह उछाल आया है.

गुरुवार को दक्षिण भारत के शहर चेन्नई में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 235 रुपए चढ़कर 15725 पर खुला.

सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी ख़ुदरा ख़रीदारों के लिए उदासी लेकर आया है क्योंकि आजकल शादियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में ज़ेवरात की ख़रीद-फ़रोख़्त काफ़ी बढ़ जाती है.

सोनासोने में उछाल
डॉलर की कमज़ोरी को भाँपकर सोने की क़ीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोषआईएमएफ़ सोना बेचेगा
अपनी माली हालत सुधारने के लिए आईएमएफ़ अपना सोना बेचने की तैयारी में
इससे जुड़ी ख़बरें
सोने की चमक फीकी
24 सितंबर, 2003 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>