|
डाओ 12 साल के न्यूनतम स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट के बाद न्यूयॉर्क में डाओ जोन्स पिछले 12 साल के न्यूनतम स्तर पर है. नैसडैक भी लुढ़का है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि ये स्थिति निवेशकों को अमरीकी सरकार की वित्तीय प्रक्रिया में स्थिरता कायम करने की क्षमता पर चिंता को व्यक्त करती है. डाओ जोन्स 250.9 अंक गिरा यानी उसमें 3.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई और वह अक्तूबर 1997 से बाद न्यूनतम स्तर पर है. तकनीकी शेयरों का सूचकांक नैसडैक भी 53.5 प्रतिशत यानी 3.71 प्रतिशत गिरा जबकि लंदन का फ़ुटसी एक प्रतिशत, पेरिस का शेयर बाज़ार 0.8 प्रतिशत और फ़्रैंकफर्ट का शेयर बाज़ार दो प्रतिशत गिरा. 'बजट घाटा कम होगा' उधर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात की पुष्टि की है कि अपने कार्यकाल के अंत तक वे अमरीका के बजट घाटे को आधा करने चाहते हैं. उनका कहना था कि उन्हें कुछ आपात कदम उठाने पड़े हैं जिनके कारण कुछ समय के लिए घाटा बढ़ा है.
लेकिन उनका कहना था कि वे आने वाली पीढ़ियों पर ऐसा कर्ज़ नहीं चढ़ाना चाहते जो वे अदा न कर पाएँ. बैंकों को मदद ग़ौरतलब है कि अमरीका में शेयर बाज़ारों में गिरावट उस समय देखी गई जब केंद्रीय नियामक संस्था ने कहा है कि यदि ज़रूरी हुआ तो वित्तीय मंदी झेल रहे बैंकों को मदद दी जाएगी. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमरीकी सरकार बड़े अमरीकी बैंक सिटीग्रुप में निवेश बढ़ाने पर विचार कर रही है. दूसरी ओर बीमा संस्था एआईजी घाटे होने की घोषणा कर सकती है और उसे भी सरकार की मदद की ज़रूरत पड़ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट21 जनवरी, 2009 | कारोबार चीन में भी नौकरियों पर चिंता20 नवंबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव24 नवंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में मंदी की घोषणा02 दिसंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में पाँच लाख नौकरियाँ गईं05 दिसंबर, 2008 | कारोबार अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||