|
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में ख़राब बाज़ार संकेतों के बीच बांबे शेयर बाज़ार में बुधवार को गिरावट देखी गई और बाज़ार 300 अंक नीचे बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को भी बाज़ार 229 अंक नीचे बंद हुआ था. आज 313 अंकों की गिरावट के साथ बाज़ार 8779 पर बंद हुआ. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डाउ जोंस में चार प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद आशंका थी कि बांबे बाज़ार में भी गिरावट होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट दर्ज की गई है यह सेंसेक्स 59 अंक नीचे 2737.35 पर बंद हुआ. जानकारों का कहना है कि विश्व स्तरीय मंदी के बीच बैंक और प्रौद्योगिकी सेक्टर में स्थिति ख़राब ही देखी जा रही है. हांगकांग शेयर बाज़ार में भी गिरावट है जबकि वाल स्ट्रीट में भी ख़ासी गिरावट देखी गई है. इस बीच रुपए के मूल्य में लगातार दूसरे दिन थोड़ी सी बढ़ोतरी देखी गई. सुबह के व्यवसाय में रुपए के मूल्य में डॉलर के मुक़ाबले नौ पैसे की गिरावट आई जिसके बाद फिर अंत तक चार पैसे की वृद्धि हुई. इस समय रुपए का मूल्य डॉलर के मुक़ाबले 49.16/18 है.यानि की एक डॉलर का मूल्य क़रीब 49 रुपए 16 पैसे है. अमरीकी बाज़ारों ख़ासकर डाउ जोंस की गिरावट तो ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि यह किसी राष्ट्रपति के पदग्रहण के दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. जानकार कहते हैं कि यह दिखाता है कि ओबामा के समक्ष आर्थिक संकट कितना बड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स में उछाल04 नवंबर, 2008 | कारोबार उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स में गिरावट17 नवंबर, 2008 | कारोबार बीएसई सेंसेक्स फिर 9000 के नीचे18 नवंबर, 2008 | कारोबार मंदी के डर से दुनिया के शेयर बाज़ार गिरे20 नवंबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव24 नवंबर, 2008 | कारोबार हमलों के बाद गिरावट के साथ खुले बाज़ार28 नवंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||