|
उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स में गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा गया और आख़िर में सेंसेक्स 94.41 अंकों की गिरावट के साथ 9291.01 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाज़ार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 391 अंकों का गोता लगा कर 8993 अंक तक जा पहुँचा गया था लेकिन बाद में बाज़ार में उछाल आया और एक समय वह 9435.89 के स्तर पर पहुँच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी में भी गिरावट दर्ज की गई. समाचार एजेंसियों के मुताबिक जहाँ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, डीएलएफ़ और एचडीएफ़सी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई वहीं विप्रो, टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी और इंफ़ोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. बाज़ार के विश्लेषकों का कहना है कि मंदी के दौर से गुज़रने वाले देशों में जापान के भी शामिल होने से ज़बर्दस्त बिकवाली हुई. साथ ही उनका कहना है कि दुनिया में जारी मंदी को रोकने में वाशिंगटन में हुए जी-20 देशों के सम्मेलन में भी कुछ ठोस क़दम नहीं उठाए गए इसका भी बाज़ार पर असर पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार में ज़बर्दस्त गिरावट11 नवंबर, 2008 | कारोबार मंदी से निपटने की कार्ययोजना बनेगी15 नवंबर, 2008 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत: मनमोहन11 नवंबर, 2008 | कारोबार बेहाल बाज़ार का ताज़ातरीन हाल08 नवंबर, 2008 | कारोबार उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स में उछाल04 नवंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||