BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत: मनमोहन
मनमोहन सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
मनमोहन सिंह का कहना था कि अर्थव्यवस्था मज़बूत स्थिति में है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत स्थिति में है.

उनका कहना था कि विश्व आर्थिक संकट से निपटने के लिए उद्योगों को जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, वह सरकार उपलब्ध कराएगी.

सोमवार को खाड़ी के देशों की यात्रा से वापसी के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा,'' हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत है लेकिन उसमें मंदी आ सकती है लेकिन बड़ी मंदी के आसार नहीं है.''

उनका कहना था,'' हम जानते हैं कि निजी कंपनियाँ अपने हितों की रक्षा के लिए कुछ क़दम उठाएँगीं. उद्योग जो भी क़दम उठाना चाहते हैं, हम उस पर विचार कर सकते हैं. हम अर्थव्यवस्था को मज़बूत रखने के लिए जो भी ज़रूरी क़दम हैं, उन्हें उठाने के लिए तैयार हैं.''

 हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत है लेकिन उसमें मंदी आ सकती है. लेकिन बड़ी मंदी के आसार नहीं हैं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

पेट्रोल की कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसमें कोई कटौती की योजना नहीं है. लेकिन उद्योग जगत चाहेगा तो हम इस पर विचार कर सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि इसके पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई थी कि आर्थिक संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर अगले वर्ष सात प्रतिशत तक रहेगी.

ओमान के दौरे पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, '' वर्तमान परिस्थितियों में अगले साल वृद्धि दर के कम हो सकती है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अगले वर्ष भी सात से साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि दर ज़रुर पा लेंगे.''

उल्लेखनीय है कि इसी महीने रिज़र्व बैंक ने अपने अनुमान में कहा था कि अगले वर्ष अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.7 रह सकती है. प्रधानमंत्री का अनुमान इससे थोड़ा कम है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विश्व आर्थिक परिदृश्य में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क़रीब 6.3 प्रतिशत आंकी गई है.

चिदंबरममज़बूत है अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री चिदंबरम का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को ख़तरा नहीं.
रिज़र्व बैंकबैंकों को राहत
भारतीय बैंकों को 25 हज़ार करोड़ का पैकेज और घटी सीआरआर दर मिली.
शेयर बाज़ारथोड़ा असर पड़ेगा
प्रतिष्ठित बिजनेस अख़बार इकोनोमिक टाइम्स के संपादक एमके वेणु की राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरबीआई ने ब्याज दर घटाई
01 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>