|
पाकः पैसे के 'अवैध' स्थानांतरण की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान लाखों डॉलर की रक़म के कथित रूप से अवैध स्थानांतरण की जाँच कर रहा है. यह ऐसे वक्त में हो रहा है जब पाकिस्तान ज़बरदस्त आर्थिक संकट देख रहा है. इस सिलसिले में शनिवार को पुलिस ने देश की सबसे बड़ी फ़ॉरन एक्सचेंज कंपनियों में से एक, केकेआई के दो निदेशकों को हिरासत में भी लिया है. पाकिस्तान सरकार इस कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ख़ासी चिंतित नज़र आ रही है. विदेशों में पैसा स्थानांतरित करने के इस बड़े मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों ने कुछ बातों को उजागर भी किया है. जाँचकर्ताओं ने बताया है कि उन्हें इस कंपनी के अधिकारियों से ऐसा कंप्यूटर मिला है जिसमें पैसे के स्थानांतरित किए जाने के संदर्भ में जानकारी है. अधिकारियों के मुताबिक पैसे का स्थानांतरण अमरीका के अलावा यूरोपीय और खाड़ी देशों में किया गया है. हालांकि मनी चेंजरों के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी कंपनियाँ इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं और सरकार की ऐसे मामलों में जाँच करना रूपए की क़ीमत को और गिरा सकता है. संकट में अर्थव्यवस्था इन दिनों पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष इसीलिए पाकिस्तान के लिए आर्थिक राहत पैकेज की तैयारी कर रहा है.
पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट और मुद्रा का दाम तेज़ी से गिरे हैं. स्थिति यह है कि देश में महंगाई की दर 25 प्रतिशत हो गई है. स्थिति इतनी गंभीर है कि पाकिस्तान सरकार को विदेशी ऋण के संबंध में बकायेदार होने से बचने के लिए इसी महीने पाँच अरब डॉलर की रक़म की ज़रूरत होगी. अधिकारियों का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति के लिए देश से तेज़ी से बाहर ले जाया जा रहा पैसा भी एक अहम कारण है. अधिकारियों के मुताबिक इसका असर देश की मुद्रा यानी रूपए के दाम पर पड़ा है और उसके दामों में गिरावट आई है. जहाँ वर्ष की शुरुआत में पाकिस्तानी रुपए की क़ीमत एक डॉलर के बदले 65 रुपए थी वहीं इस महीने इसमें रिकॉर्ड गिरावट के बाद अब यह एक डॉलर के बदले 90 रुपए हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें आईएमएफ़ के साथ पाक की बातचीत21 अक्तूबर, 2008 | कारोबार इमरजेंसी का असर, शेयर बाज़ार लुढ़के05 नवंबर, 2007 | कारोबार टमाटर से लदे ट्रकों ने रचा इतिहास01 अक्तूबर, 2007 | कारोबार बुलंदी पर है पाकिस्तान का आईटी उद्योग15 अगस्त, 2007 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||