BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 दिसंबर, 2008 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में पाँच लाख नौकरियाँ गईं
आर्थिक मंदी
रोज़गार बाज़ार की हालत निकट भविष्य में सुधरने के आसार नहीं दिख रहे हैं

अमरीका में इस वर्ष नवंबर महीने में पाँच लाख 33 हज़ार लोगों को नौकरियों से हटाया गया है.

पिछले 34 वर्षों में कभी इतने बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरियों से हाथ नहीं धोना पड़ा है.

इसे अर्थव्यवस्था की लगातार बदहाल होती हालत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, अमरीका में इस समय बेरोज़गारों की तादाद 6.7 प्रतिशत हो गई है जो पिछले पंद्रह वर्षों में इस स्तर तक कभी नहीं पहुँची.

इन आंकड़ों के सामने आने के बाद भी कई कंपनियों ने नौकरियों में कटौती की घोषणा की है. अमरीका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एटीएंडटी भी इनमें शामिल है.

ताज़ा आंकड़ों से ऐसी आशंकाओं को बल मिला है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था मंदी के एक लंबे दौर में जा रही है.

 हमने जैसा सोचा था उसके मुक़ाबले स्थिति कहीं अधिक ख़राब है, एक व्यापक मंदी का ख़तरा मँडरा रहा है जिससे कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है
पीटर मॉरिशी, अर्थशास्त्री

अमरीकी अर्थशास्त्री पीटर मॉरिशी कहते हैं, "हमने जैसा सोचा था उसके मुक़ाबले स्थिति कहीं अधिक ख़राब है, एक व्यापक मंदी का ख़तरा मँडरा रहा है जिससे कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है."

डॉलर की क़ीमतें दुनिया की लगभग हर मुद्रा के मुक़ाबले गिरी हैं और नौकरियों में कटौती की ख़बरें आने के बाद तेल की क़ीमतें भी गिर रही हैं.

बेरोज़गारी के ताज़ा आँकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "इस संकट से निबटने का कोई जादुई फ़ार्मूला नहीं है, इस संकट की हालत पैदा होने में कई साल लगे हैं और हालत सुधरने से पहले बिगड़ने वाली ही दिख रही है."

अमरीका में इसी महीने से आधिकारिक तौर पर मंदी की घोषणा कर दी गई है.

अमरीका में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों के इंडेक्स में नवंबर में रिकॉर्ड गिरावट आई है. सर्विस सेक्टर अमरीका की अर्थव्यस्था का 80 प्रतिशत हिस्सा है.

अर्थशास्त्री इयन शेफ़र्डसन का कहना है, "पिछले छह महीनों में अमरीका में पंद्रह लाख लोगों को नौकरियों से हटाया गया है, इतने लोगों की नौकरियाँ पिछली मंदी के पूरे दौर में नहीं गई हैं. अमरीका की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है और बेकाबू हो चुकी है."

आगे भी ख़तरा

अमरीका में उपभोक्ता बाज़ार में बड़ी गिरावट आई है और वह 28 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया है. अमरीकी अर्थव्यवस्था की विकास दर ऋणात्मक हो चुकी है.

अगली तिमाही में अमरीका के सकल घरेलू उत्पाद में भी भारी गिरावट की आशंका व्यक्त की जा रही है.

बुधवार को अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने कहा है पूरे देश में पिछले दो महीने में आर्थिक गतिविधियाँ सुस्त पड़ गई हैं, वाहनों और उपभोक्ता सामानों की बिक्री में भारी गिरावट आई है.

अमरीका की बड़ी कंपनियों एटीएंडटी, डूपॉन्ट और जेपीमॉर्गन आदि ने इस महीने लोगों को नौकरियों से निकालने का फ़ैसला किया है.

जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में हालात में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं.

एलन ग्रीनस्पैन'ये वित्तीय सूनामी है'
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन का कहना है कि ऐसा संकट सदी में एक बार आता है.
विश्व बैंककम होगी विकास दर
विश्व बैंक ने इस साल विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी छाने के संकेत दिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट
06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>