|
'एशिया में 2.3 करोड़ नौकरियों पर ख़तरा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के एक अध्ययन के मुताबिक वैश्विक वित्तीय संकट के कारण वर्ष 2009 में एशिया के देशों में लगभग 2.3 करोड़ नौकरियाँ जा सकती है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत समेत एशिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में इस साल लगभग पाँच करोड़ नई नौकरियाँ पैदा करने की ज़रूरत होगी. ये आंकड़े मनीला में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की उस रिपोर्ट में जारी किए गए हैं जिसमें वैश्विक वित्तीय संकट का एशिया क्षेत्र पर प्रभाव आंका गया है. 'शहर से गांव वापस' समाचार एजेंसियों के अनुसार आईएलओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में श्रमिकों की तेज़ी से बढ़ रही संख्या के लिए इस साल भारत में लगभग दो करोड़, चीन में लगभग 1.1 करोड़ और इंडोनेशिया में लगभग 36 लाख नौकरियों की ज़रूरत होगी. इस रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय संकट के कारण इन परिस्थितियों में लोगों का ग्रामीण से शहरी इलाक़ों में जाना घटेगा और कई लोग कम वेतन वाले कृषि क्षेत्र में लौटने को मजबूर होंगे. आईएलओ के अनुसार इसका मुख्य कारण कारखानों में लोगों की छंटनी होगा. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की क्षेत्रीय निदेशक साचिको यामामोटो के अनुसार इस स्थिति में बेरोज़गारी और समाजिक संकट पैदा होने की संभावना है. ग्यारह देशों के प्रतिनिधियों की मनीला में चल रही बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इसका असर एशिया की औद्योगिक तौर पर मज़बूत और विकासशील, दोनों ही अर्थव्यवस्थाओं पर महसूस हो रहा है." उनका कहना था, "भारत से लेकर चीन और वियतनाम तक, बड़ी संख्या में देश के ही भीतर रोज़गार के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों में ग्रामीण क्षेत्र में वापस जाकर नौकरी की तलाश का रुझान देखा जा रहा है." उनका कहना था कि एशियाई अर्थव्यवस्थाओं का विकास रोज़गार-रहित विकास कहा जाता है, इसलिए सरकारों को अर्थव्यवस्थाओं को प्रोत्साहन पैकेज देकर उनमें जान फूँकनी होगी ताकि नौकरियाँ बचाई जा सकें और नई नौकरियाँ पैदा की जा सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें महँगाई रोकने के उपायों की घोषणा31 मार्च, 2008 | कारोबार चीन में अरबों डॉलर के पैकेज की घोषणा09 नवंबर, 2008 | कारोबार सेंसेक्स ने 10 हज़ार का स्तर पार किया10 नवंबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में ज़बर्दस्त गिरावट11 नवंबर, 2008 | कारोबार 'तीन महीनों के दौरान 65 हज़ार नौकरियाँ गईं'15 दिसंबर, 2008 | कारोबार टोयोटा को हो सकता है घाटा22 दिसंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||