|
चीन में अरबों डॉलर के पैकेज की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को मंदी की मार से बचाने के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की है. चीन क़रीब 600 अरब डॉलर की राशि आवासीय, निर्माण और भूकंप के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में लगाएगा. चीन की सरकारी वेबसाइट पर आए एक बयान के मुताबिक़ कैबिनेट ने 586 अरब डॉलर की योजना को मंज़ूरी दे दी है. बयान में कहा गया है- कैबिनेट ने सक्रिय वित्तीय नीति और अपेक्षाकृत आसान मुद्रा नीति अपनाने का फ़ैसला किया है. कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने की. घोषणा के मुताबिक़ अगले दो वर्षों के भीतर ये राशि विभिन्न क्षेत्रों में लगाई जाएगी. कंपनी टैक्स में भी कटौती होगी और ग्रामीण विकास और तकनीकी शोध वाली परियोजनाओं के लिए बैंक ज़्यादा क़र्ज़ देंगे. ख़तरा बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि चीन की गिरती विकास दर और निर्यात में आ रही कमी के कारण इस पैकेज की घोषणा की गई है. साथ ही देश के निर्माण सेक्टर में काफ़ी मंदी आई है. सरकारी बयान में यह नहीं बताया गया है कि कितना पैसा नई परियोजनाओं में लगाया जाएगा और कितना ऐसी परियोजनाओं में, जो पहले से ही चल रही हैं. अमरीका और यूरोप में आई आर्थिक मंदी का असर चीन पर भी पड़ रहा है. सरकार पहले ही तीन बार ब्याज दर में कटौती कर चुकी है. पिछले साल के 11.9 फ़ीसदी विकास दर के मुक़ाबले इस साल की तीसरी तिमाही में चीन की विकास दर नौ फ़ीसदी तक पहुँच गई है. चीन की अर्थव्यवस्था के लिए इसे काफ़ी ख़तरनाक माना जा रहा है. चीन में निर्यात 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है. लेकिन जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदी ऐसी ही रही तो ये घटकर शून्य तक पहुँच सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विकास दर सात फ़ीसदी रहने के आसार'08 नवंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में बेरोज़गारी दर और बढ़ी08 नवंबर, 2008 | कारोबार मंदी की आशंका में बाज़ार फिर गिरे07 नवंबर, 2008 | कारोबार रैनबैक्सी पर अब दाइची का अधिकार07 नवंबर, 2008 | कारोबार दुनिया के शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट 06 नवंबर, 2008 | कारोबार विकसित अर्थव्यवस्थाओं को लेकर चिंता07 नवंबर, 2008 | कारोबार चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी बंगाल की राह06 नवंबर, 2008 | कारोबार ब्रिटेन में ब्याज दर 1.5 प्रतिशत घटी06 नवंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||