|
'निर्णायक दौर से मज़बूत होकर निकलेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकी कांग्रेस को अपने पहले भाषण में कहा, "अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से गुज़र रही है और अमरीकी लोग परेशान हैं, लेकिन देश इस संकट से और मज़बूत होकर निकलेगा." अमरीकी वित्तीय संकट और उससे देश को बाहर निकालने पर केंद्रित अपने भाषण में राष्ट्रपति ओबामा ने आम अमरीकी नागरिक और उसकी परेशानियों पर ज़ोर दिया और बड़े उद्योग पर लगान कसने के संकेत दिए. उनका कहना था कि वे बजट पर काम कर रहे हैं और इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. वे पहले ही वित्तीय घाटे को आधा करने की मंशा के बारे घोषणा कर चुके हैं. उनका कहना था कि अगले दस साल में दो खरब डॉलर की बचत की जाएगी. अमरीकी संसद के दोनों सदनों - प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने माना कि अमरीकी अर्थव्यवस्था कमज़ोर हुई है. उनका कहना था कि वे पूर्व प्रशासन या किसी और को इस संकट का दोष नहीं देना चाहते पर ये समस्या केवल घरों को कर्ज़ के संकट से पैदा नहीं हुई, बल्कि ये समस्या दशकों से पैदा हो रही थी. इस मौक़े पर अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के जज, राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे. बार-बार तालियों की गूंज के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विभिन्न योजनाओं की घोषणा की. 'निर्णायक समय आ गया' लगभग एक घंटे तक चले भाषण में राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "हम पुनर्निर्माण करेंगे. हम मंदी से बाहर आएँगे. निर्भीकता और समझदारी से कदम उठाने का समय आ गया है...इसके जवाब हमारी पहुँच के बाहर नहीं हैं. हमें एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करना है और भविष्य के लिए ज़िम्मेदारी लेनी है." ग़ौरतलब है कि कांग्रेस हाल ही में उनके 787 अरब डॉलर के पुनर्निर्माण पैकेज को मंज़ूरी दे चुकी है. उनका कहना था कि छोटी अवधि के लाभ के लिए दीर्घकालिक प्रगति को त्याग दिया गया. तालियों के बीच राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "निर्णायक समय आ गया है. समय आ गया है कि भविष्य की बागडोर संभाली जाए और अर्थव्यवस्था की नई नींव रखी जाए...मेरा एजेंडा नौकरियों से शुरु होता है. इसीलिए मैंने पुनर्निर्माण की योजना के लिए अनुरोध किया था. मैं सरकार के अधिकारों और ताक़तों को बढ़ाने और फैलाने का पक्षधर नहीं लेकिन मैं इतने बढ़े हुए कर्ज़ की समस्या जानता हूँ." उनका कहना था, "अगले दो साल में इस योजना के तहत 35 लाख नौकरियाँ पैदा होंगी या बचाई जाएँगी, इनमें से आधी आधारभूत ढाँचे के क्षेत्र में होंगी. अप्रैल से 95 प्रतिशत अमरीकी घरों को कर में कटौती का फ़ायदा मिलने लगेगा. जिनकी नौकरी गई है, उन्हें बेरोज़गारी भत्ता मिलने लगेगा. इस योजना का निरीक्षण उपराष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे." जब राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि यदि बैंकों को मदद दी जाएगी तो उन्हें इसके ख़र्च का पूरा ब्योरा देना होगा. वे बोले, "वो दिन अब लद गए...ये सब (योजनाएँ) बैंकों की मदद करने के लिए नहीं हैं. बात तो लोगों की मदद करने की है." 'शिक्षा बीच में छोड़ना...' राष्ट्रपति ओबामा ने घोषणा की कि छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और उनके लिए कर्ज़ उपलब्ध कराया जाएगा. उनका कहना था कि यदि बैंकों को मदद मिली तो ध्यान रखा जाएगा कि वे इसका किस तरह से इस्तेमाल होता है. उन्होने चेतावनी दी कि यदि बैंक अपने प्रबंधन में गड़बड़ी करते पाए जाते हैं तो उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना होगा. उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग कम से कम एक साल उच्च शिक्षा या फिर दोबारा प्रशिक्षण पाने को दें. अमरीकी राष्ट्रपति ने आम जनता को आश्वासन दिया कि एक साल की उच्च शिक्षा ऐसी होगी कि वे इसका वित्तीय बोझ सहन कर पाएँ. राष्ट्रपति ओबामा ने घोषणा की, "स्कूल की शिक्षा बीच में ही छोड़ देना अब विकल्प नहीं है. यदि आप स्कूल की शिक्षा बीच में ही छोड़ते हैं तो वह देश को मंझधार में छोड़ने के बराबर है. वर्ष 2020 तक दुनिया में फिर से विश्वविद्यालयों के स्नातक सबसे अधिक अमरीकी ही होंगे." |
इससे जुड़ी ख़बरें कई और बैंक डूब सकते हैं: ओबामा02 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका में टैक्स कटौती की घोषणा21 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने वेतन की सीमा निर्धारित की04 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना पैकेज को लेकर ओबामा की चेतावनी06 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना आर्थिक पैकेज पर ओबामा के हस्ताक्षर17 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा पर 'नस्लवादी' कार्टून 19 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||