|
'अल क़ायदा का सामना नई रणनीति से...' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए अमरीकी आर्थिक मंदी के साथ-साथ विदेश नीति पर भी महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं. उन्होंने कहा, "अल क़ायदा का सामना करने के लिए सहयोगी देशों - अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के साथ नई रणनीति बनाई जाएगी." उनका कहना था, "मैं सात समुद्र पार सुरक्षित जगहों पर बैठकर आतंकवादियों को अमरीका पर हमले करने का मौक़ा नहीं दे सकता." उनका कहना था अमरीका ने इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान की लड़ाई में जो नीतियाँ अपनाई थीं, उनका दोबारा आकलन होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अमरीकी सैनिकों को इराक़ वहाँ के लोगों के हाथ में छोड़ने के बारे में योजना की घोषणा की जाएगी. 'आतंकवाद और परमाणु प्रसार' राष्ट्रपति ओबामा ने कहा इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान के युद्ध का पूरा ख़र्चा बजट में शामिल किया जाएगा. उनका कहना था कि अमरीका सात साल से युद्ध लड़ रहा है लेकिन इसका ख़र्चा जनता के अब छिपाया नहीं जाएगा. उन्होंने आतंकवाद और परमाणु प्रसार को 21वीं सदी की दो सबसे बड़ी चुनौतियाँ बताया . अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि मध्य पूर्व में उनके दूत इसराइल और उसके पड़ोसियों के बीच चिरस्थायी शांति के लिए प्रयास करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'निर्णायक समय है...देश मज़बूत होकर निकलेगा'25 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना कई और बैंक डूब सकते हैं: ओबामा02 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका में टैक्स कटौती की घोषणा21 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने वेतन की सीमा निर्धारित की04 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना पैकेज को लेकर ओबामा की चेतावनी06 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना आर्थिक पैकेज पर ओबामा के हस्ताक्षर17 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा पर 'नस्लवादी' कार्टून 19 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||