|
ओबामा पर 'नस्लवादी' कार्टून | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क पोस्ट में छपे एक कार्टून को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें राष्ट्रपति ओबामा को नस्लवादी रूप में दिखाया गया है. कई टीकाकारों ने कार्टून की निंदा की है. कार्टूनिस्ट शॉन डेलोनस ने कार्टून में दिखाया है कि एक पुलिसकर्मी एक चिंपांज़ी को गोली मार रहा है और कह रहा है कि आर्थिक पैकेज के बारे में लिखने के लिए किसी और को ढूँढना होगा. मंगलवार को ही राष्ट्रपति ओबामा ने आर्थिक पैकेजे पर हस्ताक्षर किए थे. रिपबल्किन पार्टी ने इसे मंज़ूरी नहीं दी थी. अख़बार ने कहा है कि कार्टून में वर्तमान में घट रही घटनाओं को हल्के फुल्के ढंग में दिखाया गया है. विवाद दरअसल सोमवार को अमरीका में एक चिंपाज़ी ने अपनी मालकिन की दोस्त पर हमला कर दिया था और चिंपाज़ी को गोली मारनी पड़ी थी. न्यूयॉर्क पोस्ट ने इस बात का खंडन किया है कि कार्टून में ओबामा को चिंपांज़ी के रूप में दिखाया गया है. अख़बार के संपादक ने कहा कि ये कार्टून केवल अर्थव्यवस्था में जान फूँकने की कोशिशों का उपहास उड़ाता है. लेकिन लेखक एंड्रयू रोजेकी इस तर्क को नहीं नहीं मानते. वे कहते हैं, "कार्टून में लिखा है कि पुलिस वाले कह रहे हैं किसी को अगला आर्थिक पैकेज लिखना होगा. मेरा सवाल है कि पिछला पैकेज को किसने मंज़ूरी दी? ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी ने. ये कार्टून केवल एक व्यक्ति पर केंद्रित है और वो है ओबामा." जबकि काले पत्रकारों की राष्ट्रीय समिति की अध्यक्ष बारबरा ने कहा है कि अफ़्रीकी-अमरीकी मूल के पहले राष्ट्रपति की तुलना चिंपाज़ी से करना नस्लवादी अभियान से कम नहीं है. ब्लॉग पर भी इसे लेकर लोगों ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने अख़बार के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया. | इससे जुड़ी ख़बरें पैगंबर के कार्टून फिर छापे गए13 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ईरान में कार्टून के विरोध में प्रदर्शन28 मई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क के कार्टूनिस्ट को अफ़सोस नहीं19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||