|
अमरीका में टैक्स कटौती की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों को राहत देने के लिए टैक्स में छूट देने की घोषणा की है. अप्रैल महीने से करों में दी जाने वाली नई छूट लागू हो जाएगी, ओबामा ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ही कामकाजी परिवारों पर पड़ने वाले टैक्स के बोझ को कम करने का वादा किया था. टीवी और इंटरनेट पर अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने साप्ताहिक संदेश में बताया कि एक औसत परिवार को कम से कम 65 डॉलर प्रति माह की राहत मिलेगी. उन्होंने इसे 'अमरीका के इतिहास में सबसे द्रुत गति से लागू होने वाली टैक्स कटौती' बताया है. राष्ट्रपति ओबामा ने अपने संदेश में ये भी बताया कि वे किस तरह अरबों डॉलर के बजट घाटे को पूरा करेंगे जो पिछली सरकार ने उनके लिए छोड़ा है. ओबामा ने कहा कि वे सोमवार को एक वित्तीय सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं और मंगलवार को अमरीका की जनता के नाम एक संदेश जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को एक 'संयत और ईमानदार' बजट पेश करेंगे. ओबामा ने अपने आर्थिक पैकेज को भी एक बड़ा क़दम बताया जिसे संसद ने पारित कर दिया है और वह अब क़ानून का रूप ले चुका है. उन्होंने अपने संदेश में लोगों को आगाह किया कि आगे का रास्ता चुनौतियों भरा है. अमरीका में बेरोज़गार लोगों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और बड़ी कंपनियों में छँटनियों का दौर लगातार जारी है. अर्थव्यवस्था में अभी तक सुधार के कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक पैकेज को सीनेट की मंज़ूरी मिली10 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी संसद में नए पैकेज पर सहमति11 फ़रवरी, 2009 | कारोबार प्रतिनिधि सभा में नए पैकेज को हरी झंडी14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||