|
आर्थिक पैकेज को सीनेट की मंज़ूरी मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सीनेट ने मंदी से निपटने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. इस बीच एक नए पैकेज की भी घोषणा हुई है. अमरीकी सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के 838 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को 37 के मुक़ाबले 61 मतों से पारित कर दिया. रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सदस्यों ने भी पैकेज का समर्थन किया. राष्ट्रपति ओबामा ने सीनेट की मंज़ूरी का स्वागत किया है और इसे अच्छी शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि मंज़ूरी मिलना अच्छी ख़बर है लेकिन अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है. अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव ने पैकेज विधेयक को पहले ही मंज़ूरी दे दी थी. नया पैकेज इस बीच मौजूदा वित्तीय संकट से निपटने के लिए अमरीकी वित्त मंत्री टिमूथी गाइथनर ने डेढ़ खरब डॉलर के नए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.
योजना के तहत अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व से दिए जाने वाले कर्ज़ का दायरा 200 अरब डॉलर से बढ़ा कर एक खरब डॉलर किया जा रहा है. इसके अलावा निजी और सरकारी क्षेत्र के लिए 500 अरब डॉलर का साझा निवेश कोष बनाया जाएगा. इस कोष की मदद से बैंकों की उन संपत्तियों का निपटारा किया जाएगा जिन्हें विभिन्न बैंक ग़ैर अनुत्पादक संपत्तियाँ यानी एनपीए (नॉन परफ़ॉर्मिंग असेट्स) मान कर चल रही हैं. गाइथनर का कहना था, "इस समय हमारी वित्तीय प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग बेकार हो चुके हैं. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बज़ाए वित्तीय संस्थानों का असर उल्टा ही हो रहा है और इस ख़तरनाक स्थिति को बदलने की सख़्त ज़रूरत है." बाज़ार में गिरावट नई योजना पर टिमूथी गाइथनर का व्यक्तव्य जैसे ही शुरु हुआ अमरीकी शेयर बाज़ारों में तेज़ गिरावट देखी गई. उन्होंने कहा कि नई योजना से कर्ज़ बाज़ार को सुधारने और बैंकों को मज़बूत करने में मदद मिलनी चाहिए. गाइथनर ने स्पष्ट किया इस योजना को लागू करने के दौरान पारदर्शिता और जवाबदेही के उच्च मानदंडों पर चलना होगा. कर्ज़ देने के लिए पैसे उपलब्ध कराने की कोशिश से छोटे कारोबारियों और उपभोक्ताओं को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. राष्ट्रपति ओबामा ने सोमवार को कहा था कि गाइथनर की योजना से बाज़ार में विश्वास बहाल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा था कि कर्ज़ न मिलने का संकट वास्तविक है और अभी ये ख़त्म नहीं हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें निसान में जाएँगी बीस हज़ार नौकरियाँ09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार नौकरी जाना यानि सपनों का उजड़ जाना08 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी सांसद राहत पैकेज पर सहमत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका में विदेशी पेशेवरों के लिए मुसीबत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार कार निर्माता टोयोटा को भारी नुक़सान06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||