|
ओबामा ने वेतन की सीमा निर्धारित की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि जिन कंपनियों को सरकारी वित्तीय पैकेज से मदद चाहिए, उनको अपने अधिकारियों के वेतन की सीमा पाँच लाख डॉलर निर्धारित करनी होगी. उनका कहना था कि करदाताओं पर वित्तीय क्षेत्र की मदद का ज्यादा भार डालना उचित नहीं है. राष्ट्रपति ओबामा का कहना था,'' ये शर्मनाक है कि पिछले साल आला बैंक अधिकारियों ने भारी बोनस लिए... अधिकारियों को नाकामी के लिए ईनाम नहीं दिया जाना चाहिए.'' ग़ौरतलब है कि बैंक अधिकारियों को बोनस दिए जाने को लेकर अमरीका जनता में काफ़ी नाराज़गी देखी गई है. साथ ही ओबामा ने कांग्रेस से वित्तीय संस्थानों को उबारने के लिए लगभग 800 करोड़ के पैकेज को पारित करने की अपील की. ओबामा का कहना था कि यदि तत्काल क़दम नहीं उठाए गए तो मौजूदा संकट और गंभीर हो सकता है. इसके पहले भी ओबामा ने देश में मंदी के बुरे दौर के बावजूद कुछ वित्तीय संस्थानों और बैंकों के अपने अधिकारियों को अरबों का बोनस दिए जाने की कड़ी निंदा की थी. अमरीका के कुछ बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने पिछले वर्ष अपने अधिकारियों को 18 अरब डॉलर के बोनस बाँट दिए थे. राष्ट्रपति ओबामा ने ऐसा करने वाले संस्थानों की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक और ग़ैर ज़िम्मेदाराना बताया था. उन्होंने कड़े शब्दों में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि इन वित्तीय संस्थानों ने ऐसा तब किया जब अमरीकी जनता के टैक्स का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक सेवाएं प्रदान करनेवाले क्षेत्रों को संभालने में लगाया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कई और बैंक डूब सकते हैं: ओबामा02 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार फ़ोर्ड को हुआ रिकॉर्ड घाटा29 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार 'आर्थिक विकास की रफ़्तार धीमी पड़ी'26 जनवरी, 2009 | कारोबार एक दिन में 70 हज़ार नौकरियाँ गईं27 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||