|
सैंतालीस हज़ार नौकरियाँ जाएँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की कार कंपनी जनरल मोटर्स ने पूरी दुनिया में अपने कारखानों में 47 हज़ार नौकरियाँ घटाने की घोषणा की है. ऐसा वित्तीय संकट से बुरी तरह प्रभावित कार कंपनी के ढ़ांचे में व्यापक बदलाव के तहत किया जा रहा है. उधर क्राइसलर कंपनी ने भी तीन हज़ारों नौकरियों की छंटनी की घोषणा की है. ग़ौरतलब है कि हाल में अमरीकी प्रशासन ने इन दोनों कंपनियों के लिए लगभग 17 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की थी लेकिन अब इन कंपनियों ने सरकार से और मदद मांगी है. जनरल मोटर्स मोटर्स को 16.6 अरब डॉलर और क्राइसलर को चार अरब डॉलर की मदद दी जा चुकी है. जीएम: सोलह अरब डॉलर चाहिए ग़ौरतलब है कि जनरल मोटर्स ने कहा है कि उसे अमरीकी सरकार से लगभग 30 अरब डॉलर की मदद की ज़रूरत है. इस तरह कंपनी को सरकार से 13.4 अरब डॉलर की मदद मिल चुकी है और अब उसे 16.6 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद चाहिए. जनरल मोटर्स का कहना है कि वह दो साल में वह मुनाफ़ा कमाना शुरु कर देगी और वर्ष 2017 तक अपने सभी कर्ज़ चुका देगी. जनरल मोटर्स की योजना है कि वह अपने 47 कारखानों में से 14 को बंद करने जा रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी रिक वेगोनेर का कहना है, "कंपनी की योजना व्यापक, लचीली और लक्ष्यों को पाने वाली है. हमारे सामने काफ़ी काम है लेकिन मुझे भरोसा है इसके बाद लाभ कमाने वाली जनरल मोटर्स पैदा होगी." क्राइसलर को पाँच अरब चाहिए क्राइसलर ने सरकार से अतिरिक्त पाँच अरब डॉलर की माँग की है. कंपनी के ढ़ांचे में बदलाव के तहत कंपनी तीन हज़ार नौकरियाँ घटा रही है. उसका कहना है कि उसकी योजना को युनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन, उसके डीलर्स और सप्लायर्स का समर्थन प्राप्त है. युनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन का कहना है कि उसने अन्य बड़ी कार कंपनियों - जनरल मोटर्स और फ़ोर्ड के साथ भी उनकी योजनाओं के संदर्भ में अस्थायी समझौता कर लिया है. क्राइसलर ने कहा है कि वह वह वर्ष 2009 तक अपना कर्ज़ पाँच अरब डॉलर घटा लेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कार निर्माता टोयोटा को भारी नुक़सान06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार हाथ फैलाए कार निर्माता सीनेट पहुँचे05 दिसंबर, 2008 | कारोबार 'बेकार' नहीं होंगी कार कंपनियाँ19 दिसंबर, 2008 | कारोबार कार कंपनियों को राहत देने की कोशिश12 दिसंबर, 2008 | कारोबार टाटा मोटर्स की ब्रितानी सरकार से बातचीत18 दिसंबर, 2008 | कारोबार अमरीकी कार कंपनियों ने माँगी राहत19 नवंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||