|
हाथ फैलाए कार निर्माता सीनेट पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की तीन बड़ी कार कंपनियाँ सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद लिए सीनेट के समक्ष पहुँची हैं लेकिन कई घंटे की बातचीत के बात कोई सहमति नहीं बन पाई है. अमरीकी कार निर्माता फ़ोर्ड, क्राइसलर और जेनरल मोटर्स ने अमरीकी कांग्रेस के समक्ष 25 अरब डॉलर के सरकारी कर्ज़ की पेशकश की थी. 'हर क्षेत्र प्रभावित होगा' लेकिन कार कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनियों को बचाना है तो उन्हें 34 अबर डॉलर की ज़रूरत होगी. तीनों कंपनियों की कार बिक्री में भारी गिरावट आई है. सीनेट की बैंकिंग समिति के अध्यक्ष डेमोक्रेट क्रिस्टोफ़र डौड ने कहा है कि यदि कार कंपनियाँ फ़ेल हो जाती हैं तो इसे अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र प्रभावित होगा. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता का कहना है कि कई सीनेटरों को कार कंपनियों की योजनाओं और मुख्य कार्यकारियों के इन्हें लागू कर पाने के बारे में संदेह है. बुश को भरोसा नहीं शुक्रवार को ये मामला प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ़ रेप्रेज़ेंटेटिव्स के पास पहुँचेगा. उधर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है, "कार कंपनियाँ हमारी अर्थव्यवस्था के लिए कितनी भी महत्वपूर्ण हों लेकिन हम नहीं चाहते कि घाटे के सौदे को ठीक करते करते हम और पैसा इसमें डुबो दें." उन्होंने कहा है कि कार कंपनियों को ये साबित करना होगा कि आगे चल कर ये कंपनियाँ मुनाफ़ा कमा सकती हैं. फ़ोर्ड, क्राइसलर और जेनरल मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने पेशकश की थी कि यदि कार कंपनियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा होती है तो वे एक डॉलर वार्षिक वेतन पर काम करने के लिए तैयार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ड्राइवर के लिए एमएस-फोर्ड का तोहफ़ा08 जनवरी, 2007 | कारोबार नए साल में सस्ता होगा कार बीमा07 दिसंबर, 2006 | कारोबार फ़ोर्ड में 75 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म होंगी15 सितंबर, 2006 | कारोबार चीन में ज़्यादा कार बनाएगी टोयोटा31 जुलाई, 2006 | कारोबार भारत में कारों की बिक्री बढ़ी03 अप्रैल, 2006 | कारोबार फ़ोर्ड 30 हज़ार नौकरियों की कटौती करेगा23 जनवरी, 2006 | कारोबार फ़ोर्ड में नौकरियों पर गाज गिरी02 अक्तूबर, 2003 को | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||