|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ोर्ड में नौकरियों पर गाज गिरी
दुनिया की महारथी मोटर कंपनी फ़ोर्ट अब क़रीब 12 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म करने जा रही है जिससे उसके कर्मचारियों में चिंता की लहर दौड़ गई है. मूल रूप से अमरीकी कंपनी फ़ोर्ड की यूरोपीय इकाई घाटे में चल रही है इसलिए बुधवार को उसने कुछ ऐसे क़दम उठाने का ऐलान किया जिससे लागत और ख़र्च कम किया जा सके. इन क़दमों एक यह भी होगा कि फ़ोर्ड का फ़ोकस मॉडल बेल्जियम में बनाना शुरु किया जाएगा जिससे तीन हज़ार नौकरियाँ ख़त्म की जा सकेंगी. फ़ोर्ड की यूरोपीय इकाई के अध्यक्ष लेविस बूथ का कहना था, "बाज़ार की ज़रूरतों और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हमें ऐसे उपाय करने होंगे जिससे कम लागत और ख़र्च में ज़्यादा उत्पादन और फ़ायदा हो सके." "अगर हमें मुनाफ़े में चलना है तो यूरोप में लागत और ख़र्च कम करने की रफ़्तार बढ़ानी होगी." इससे एक दिन पहले ही फ़ोर्ड की जर्मनी इकाई ने भी कहा था कि उसकी योजना इस साल के अंत तक 1700 नौकरियाँ ख़त्म करने की है और ऐसा रिटायरमेंट योजना के ज़रिए किया जाएगा. अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल का कहना है कि यूरोप में नौकरियों में की जाने वाली यह कटौती फ़ोर्ड की उस बड़ी योजना का एक छोटा सा हिस्सा है जिसके तहत पूरी दुनिया में क़रीब 12 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म की जानी हैं. फ़ोर्ड का मंगलवार को ही यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन के साथ समझौता हुआ था जिसमें फ़ोर्ड को नौकरियों में कटौती करने और अमरीका के कुछ चुनिंदा कारख़ानों को बंद करने की इजाज़त होगी. फ़ोर्ड के अमरीकी कर्मचारियों को यह ख़बर दे दी गई है कि इस साल के अंत तक तीन हज़ार नौकरियाँ ख़त्म की जा रही हैं. घाटा फ़ोर्ड दुनिया में सबसे ज़्यादा कार बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है लेकिन हाल के दिनों में इसकी कारों की बिक्री घटने और बाज़ार की अनिश्चितता की वजह से यह मुश्किलों का सामना कर रही है. ग्राहकों को बहाने बनाकर शोरूम तक खींचने की रणनीति से कंपनी को अपनी कारों के दाम कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है जिससे मुनाफ़े में कमी आई है. कंपनी ने पिछले दो वर्षों में क़रीब 35 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म करने की घोषणा की थी और ताज़ा कटौती भी उसी योजना का हिस्सा है. फ़ोर्ड को अपनी लागत में इस साल ढाई अरब डॉलर की कमी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||