|
चीन में ज़्यादा कार बनाएगी टोयोटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की दूसरी बड़ी कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने चीन में अपना उत्पादन दोगुना करने का फ़ैसला किया है. चीन के ग्वानजो में टोयोटा की फ़ैक्ट्री है. दक्षिणी चीन के ग्वानजो में अब टोयोटा हर साल दो लाख ज़्यादा कार बनाएगी. यहाँ कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करने का फ़ैसला किया गया है. कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर 2100 से 3500 हो जाएगी. वर्ष 2005 में टोयोटा ने पूर्वोत्तर चीन के चांगचुन में अपनी प्रायस कार बनानी शुरू की थी. ग्वानजो में टोयोटा ने अपना प्लांट मई 2006 में बनाया था. उम्मीद ये प्लांट उसने ग्वानजो ऑटो-मोबाइल ग्रुप के सहयोग से स्थापित किया था. टोयोटा को उम्मीद है कि इस साल वह 90 लाख से ज़्यादा कार बनाएगी. कंपनी को ये भी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक वह जनरल मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी बन जाएगी. इस बीच कार बनाने वाली अन्य जापनी कंपनियाँ भी चीन में बढ़ते कार बाज़ार का लाभ उठाने की कोशिश में हैं. यहाँ उन्हें सस्ते मज़दूर भी मिल जाते हैं. ख़ास तौर पर ये कंपनियाँ ग्वानजो में साझेदारी में स्थापित फ़ैक्ट्रियों का काम बढ़ाना चाहती हैं. होंडा मोटर्स ने प्रति वर्ष 50 हज़ार और कार बनाने की योजना बनाई है. दूसरी ओर निशान मोटर्स की योजना है हर साल अपना उत्पादन दो लाख 70 हज़ार तक कर लेना. एक रिपोर्ट के अनुसार कार बनाने वाली जापानी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2005-06 के दौरान विदेशों में ज़्यादा कार बनाया. जापानी कार बनाने वाली कंपनियाँ अमरीका में भी अपना बाज़ार बढ़ा रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कम पढ़े युवक ने बनाई सस्ती कार06 जून, 2006 | कारोबार भारत में कारों की बिक्री बढ़ी03 अप्रैल, 2006 | कारोबार टाटा बताएँगे निवेश बढ़ाने के उपाय24 मार्च, 2006 | कारोबार फ़ोर्ड 30 हज़ार नौकरियों की कटौती करेगा23 जनवरी, 2006 | कारोबार बंगलौर में टोयोटा की तालाबंदी ख़त्म20 जनवरी, 2006 | कारोबार बढ़ता कारवां महंगी कारों का 17 जनवरी, 2006 | कारोबार जेनरल मोटर्स में 30 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म 21 नवंबर, 2005 | कारोबार रेड्ड़ी ने फ़ोक्सवैगन का हर्जाना ठुकराया06 सितंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||