|
'बेकार' नहीं होंगी कार कंपनियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका सरकार ने कहा है कि वह देश की संकटग्रस्त कार कंपनियों को अल्पकालिक वित्तीय सहायता देने को तैयार है. अमरीकी कार कंपनियों को दिसंबर और जनवरी महीने के दौरान क़रीब 13.5 अरब डॉलर का कर्ज़ उपलब्ध कराया जाएगा. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आर्थिक सहायता की घोषणा की और कहा कि कार कंपनियों के डूब जाने से अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर कार कंपनियों के साथ ऐसा होता, तो बराक ओबामा को अपने कार्यकाल के पहले कुछ दिनों में देश की एक बड़े उद्योग की तबाही का सामना करना पड़ता. सहायता कार कंपनियों को 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज में से क़रीब 13.5 अरब डॉलर की अल्पकालिक वित्तीय सहायता मिलेगी. जबकि चार अरब डॉलर की सहायता बाद में दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक़ 31 मार्च तक इन कंपनियों को सक्षम हो जाना पड़ेगा. पिछले सप्ताह कार कंपनियों को संकट से निकालने का 14 अरब डॉलर का पैकेज सीनेट में पास नहीं हुआ था. इससे ये आशंका बढ़ गई थी कि कार निर्माता कंपनियाँ बर्बाद हो सकती हैं और बड़े पैमाने पर नौकरियाँ जा सकती हैं. अमरीका की सभी कार कंपनियों ने अपने उत्पादन में कटौती की है क्योंकि आर्थिक मंदी के कारण बाज़ार में कारों की मांग में कमी आई है. कार बनाने वाली क्राइसलर, फ़ोर्ड और जीएम जैसी कंपनियों ने बार-बार ये चेतावनी दी थी कि अगर सरकार कार इंडस्ट्री की सहायता के लिए आगे नहीं आती है तो लाखों की संख्या में नौकरियाँ जा सकती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा मोटर्स की ब्रितानी सरकार से बातचीत18 दिसंबर, 2008 | कारोबार तेल उत्पादन में रिकॉर्ड कटौती का फ़ैसला17 दिसंबर, 2008 | कारोबार धोखाधड़ी की चपेट में कई बड़े बैंक16 दिसंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में ब्याज दर लगभग शून्य16 दिसंबर, 2008 | कारोबार मंदी के दौर में एक महाघोटाला15 दिसंबर, 2008 | कारोबार 'तीन महीनों के दौरान 65 हज़ार नौकरियाँ गईं'15 दिसंबर, 2008 | कारोबार भारत में होम लोन हुआ सस्ता15 दिसंबर, 2008 | कारोबार किसी को राहत, किसी का नुकसान14 दिसंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||