BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2008 को 22:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कार कंपनियों को राहत देने की कोशिश
अमरीकी कार
अमरीका की प्रमुख कार कंपनियों को नहीं संभाला गया तो दीवालिया होने का ख़तरा है
अमरीकी कार निर्माता कंपनियों को आर्थिक पैकेज देने की बात भले ही फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई हो पर व्हाइट हाउस ने संकेत दिए हैं कि इन कंपनियों को कुछ राहत मिल भी सकती है.

अमरीकी सरकार ने कहा है कि आर्थिक संकट से उबरने के लिए जिस 700 अरब डॉलर के पैकेज को मंज़ूरी दी जा चुकी है, उसमें से कुछ हिस्सा कार कंपनियों को मदद के रूप में इस्तेमाल हो सकता है.

इससे पहले गुरुवार को अमरीकी सीनेट में देश की तीन बड़ी कार कंपनियों को बचाने के 14 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर बातचीत भी हुई थी पर इस वार्ता के कोई सहमति या मंज़ूरी क़ायम नहीं की जा सकी.

कुछ दिन पहले वित्तीय मंदी की मार झेल रहे अमरीकी कार निर्माता फ़ोर्ड, क्राइसलर और जेनरल मोटर्स ने सार्वजनिक किया था कि उनकी बिक्री में भारी गिरावट आई है.

इन कार कंपनियों ने अमरीकी सरकार से 34 अरब डॉलर के सरकारी कर्ज़ का अनुरोध भी किया था ताकि कंपनियां दिवालिया होने की क़गार पर जाने से बच पाएं.

मंज़ूरी नहीं

कार कंपनियों की ताज़ा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अमरीकी सीनेट के सामने 14 अरब डॉलर के राहत पैकेज का प्रस्ताव भी रखा गया था.

इस प्रस्ताव को अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ़ रेप्रेज़ेंटेटिव्ज़ ने पारित भी कर दिया था.

पर बाद में यह प्रस्ताव गिर गया और राहत पैकेज दे पाने की स्थिति बदल गई.

ऐसे में व्हाइट हाउस ने पहल करते हुए अब मंज़ूर हो चुके आर्थिक पैकेज से ही कार उद्योग को संभालने की बात कही है.

विशेषज्ञों के अनुसार यदि कार कंपनियाँ दिवालिया होती है तो इसका नौकरियों, परिवारों और अमरीकी अर्थव्यवस्था पर तबाही मचाने जैसा असर होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ोर्ड में नौकरियों पर गाज गिरी
02 अक्तूबर, 2003 को | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>