|
महँगाई बढ़कर 11.91 प्रतिशत हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में महँगाई बढ़ने का सिलसिला जारी है और अब महँगाई की दर 11.91 प्रतिशत हो गई है. पिछले हफ़्ते आए आंकड़ों के मुताबिक महँगाई की दर 11.89 प्रतिशत आंकी गई थी. ताज़ा आंकड़े पाँच जुलाई को ख़त्म हुए हफ़्ते तक के हैं. पर्यवेक्षकों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल और अन्य पदार्थों के दाम को देखते हुए कहा जा सकता है कि महँगाई और बढ़ सकती है. सरकार ने पिछले महीने की चार तारीख़ को पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दाम बढ़ाए थे, जिसके बाद महँगाई की दर सात जून को समाप्त हुए सप्ताह में 13 वर्ष के बाद पहली बार 11 फ़ीसदी तक पहुँच गई थी.
महँगाई को काबू में करने के लिए रिज़र्व बैंक ने पिछले महीने रेपो दर और नगद सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में वृद्धि की थी लेकिन इन क़दमों का कोई ख़ास असर नज़र नहीं आया है. उस समय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने महँगाई दर के दहाई के अंक में बने रहने की संभावना जताई थी. उनके अनुसार इसे नीचे आने में तीन महीने का समय लगेगा. पाँच जुलाई को ख़त्म हुए सप्ताह में ईंधन और ऊर्जा में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जबकि फल-सब्ज़ियों की कीमत लगभग एक प्रतिशत घटी और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत में भी 0.2 प्रतिशत कमी आई. पिछले लगातार 22 सप्ताह से महँगाई की दर 5.5 फ़ीसदी से ऊपर बनी हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें महँगाई 13 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची20 जून, 2008 | कारोबार थाली पर लगी महँगाई की नज़र21 जून, 2008 | कारोबार महँगाई पर क़ाबू पाने की कोशिश24 जून, 2008 | कारोबार सस्ती हवाई यात्रा के दिन लदे19 जून, 2008 | कारोबार महँगाई फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची16 मई, 2008 | कारोबार महँगाई 45 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर30 मई, 2008 | कारोबार महँगाई सात साल के रिकॉर्ड स्तर पर13 जून, 2008 | कारोबार महँगाई पर क़ाबू पाने की कोशिश29 अप्रैल, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||