BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जून, 2008 को 06:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई 13 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची
महँगाई
महँगाई पिछले कुछ सप्ताह से लगातार बढ़ रही है
भारत में महँगाई की दर 11.05 फ़ीसदी के स्तर पर पहुँच गई है. ये महँगाई की दर का 13 साल का अधिकतम स्तर है.

इसके पहले 3 जून, 1995 को महँगाई की दर 9.89 फ़ीसदी के उच्चतम स्तर पर थी.

सरकार हर सप्ताह थोक मूल्य सूचकांक जारी करती है और इस शुक्रवार को सात जून तक महँगाई की दर के आँकड़े जारी किए.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने चार जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग 10 प्रतिशत और रसोई गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपए बढ़ाया था.

विशेषज्ञ का मानना है कि इसका असर महँगाई की दर के आँकड़ों पर नज़र आ रहा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले 17 सप्ताह से महँगाई की दर लगातार बढ़ रही है और पिछले सप्ताह ये 8.75 के स्तर पर थी.

'थामने के प्रयास'

हालांकि वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महँगाई को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं और तब तक चिंता की बात नहीं है जब तक कि भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि जारी रहती है.

बढ़ती महँगाई
10 मई- 7.82 फ़ीसदी
17 मई- 8.10 फ़ीसदी
24 मई- 8.24 फ़ीसदी
31 मई-8.75 फ़ीसदी
7 जून- 11.05 फ़ीसदी

ग़ौरतलब है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और सरकारी आँकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2007-08 में अर्थव्यवस्था नौ प्रतिशत की दर से बढ़ी थी.

लेकिन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महँगाई के लिए सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की ग़लत नीतियाँ ज़िम्मेदार हैं.

पर्यवेक्षकों के अनुसार हाल में महँगाई को रोकने के कई सरकारी प्रयास किए गए हैं, लेकिन ये सब विफल होते नज़र आ रहे हैं.

अभी 11 जून को भारतीय रिज़र्व बैंक ने लगातार बढ़ रही महँगाई पर क़ाबू पाने की कोशिश में अल्पावधि ऋण की दर बढ़ा दी थी.

बैंक ने अल्पावधि ऋण दर यानी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की थी. इससे ब्याज़ की दर 7.75 प्रतिशत से बढ़कर 8.00 प्रतिशत हो गई.

महँगाईमहँगाई दर की गुत्थी
आइए समझें कि आख़िर भारत में महँगाई दर आँकी कैसे जाती है.
रूपयामहँगाई मार गई
बढ़ती महँगाई ने आम लोगों के लिए बचत के विकल्प सीमित कर दिए हैं.
शेयर बाज़ारमंदी से बड़ी महँगाई..
एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि महाद्वीप में मंदी से बड़ा ख़तरा बढ़ती महँगाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>