BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 जून, 2008 को 23:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सस्ती हवाई यात्रा के दिन लदे
हवाई यात्री
इस महीने के शुरु में विमान ईंधन की क़ीमतें बढ़ी थीं
ईंधन की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी का बोझ अब हवाई यात्रियों को भी उठाना पड़ेगा. प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने यात्री किरायों में वृद्धि की घोषणा की है.

भारत के प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने घरेलू खंड के किराए में तीन हज़ार रुपए तक की वृद्धि की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेट एयरवेज़, एयर इंडिया और किंगफिशर के नए किराए शुक्रवार से प्रभावी होंगे.

सस्ते किराए वाली एयरलाइनों ने भी किराए में 300 से 500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.

एयर इंडिया ने 750 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराए में एक हज़ार रूपए की वृद्धि की है.

इससे अधिक लेकिन एक हज़ार किलोमीटर से कम दूरी के लिए 2250 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

एक हजार किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए तीन हज़ार रुपए और देने होंगे.

ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब देश के प्रमुख एयरलाइनों को 2007-08 में लगभग 4000 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है.

चालू वित्त वर्ष के दौरान नुकसान पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुना होने का अनुमान है.

इस महीने की शुरुआत में एयरलाइनों ने विमानन टर्बाइन ईधन (एटीएफ) की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद किराए में 300 से 550 रुपये तक बढ़ोत्तरी की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
रनवे पर जानवरों की धमाचौकड़ी
17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
हवाईअड्डा कर्मचारियों की 'हड़ताल'
11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
जैव ईंधन की मदद से उड़ान भरी
24 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
एसएमएस कीजिए, हवा में उड़िए
24 नवंबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>