|
सस्ती हवाई यात्रा के दिन लदे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईंधन की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी का बोझ अब हवाई यात्रियों को भी उठाना पड़ेगा. प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने यात्री किरायों में वृद्धि की घोषणा की है. भारत के प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने घरेलू खंड के किराए में तीन हज़ार रुपए तक की वृद्धि की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेट एयरवेज़, एयर इंडिया और किंगफिशर के नए किराए शुक्रवार से प्रभावी होंगे. सस्ते किराए वाली एयरलाइनों ने भी किराए में 300 से 500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. एयर इंडिया ने 750 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराए में एक हज़ार रूपए की वृद्धि की है. इससे अधिक लेकिन एक हज़ार किलोमीटर से कम दूरी के लिए 2250 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. एक हजार किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए तीन हज़ार रुपए और देने होंगे. ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब देश के प्रमुख एयरलाइनों को 2007-08 में लगभग 4000 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है. चालू वित्त वर्ष के दौरान नुकसान पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुना होने का अनुमान है. इस महीने की शुरुआत में एयरलाइनों ने विमानन टर्बाइन ईधन (एटीएफ) की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद किराए में 300 से 550 रुपये तक बढ़ोत्तरी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें रनवे पर जानवरों की धमाचौकड़ी17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस हैदराबाद का नया हवाईअड्डा नहीं खुला16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस हवाई अड्डा कर्मचारियों की 'हड़ताल' समाप्त13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस हवाईअड्डा कर्मचारियों की 'हड़ताल'11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस जैव ईंधन की मदद से उड़ान भरी24 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'हथियारबंद' हवाई यात्रा की जाँच के आदेश18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एसएमएस कीजिए, हवा में उड़िए24 नवंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||