|
हैदराबाद का नया हवाईअड्डा नहीं खुला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद के नए हवाई अड्डे को रविवार को खोलने का फ़ैसला फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. नए तारीख़ की घोषणा अभी नहीं की गई है. हैदराबाद का नया राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाईअड़्डा है. यह बनकर तैयार है और शुक्रवार को जब यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया था तो केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री प्रफ़ुल्ल पटेल ने कहा था कि रविवार से वहाँ कामकाज शुरु हो जाएगा. तय था कि जर्मनी से आने वाले लुफ़्थांज़ा एयरलाइन के एक विमान के उतरते ही यहाँ यातायात औपचारिक रुप से शुरु हो जाएगा. लेकिन अब इस एयरपोर्ट को तैयार करने वाली कंपनी जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा है कि कुछ विमान कंपनियों ने नागरिक विमानन मंत्रालय से संपर्क करके इसे टालने का अनुरोध किया था और मंत्रालय के निर्देश पर इसे टाला जा रहा है. हालांकि इस विलंब की वजह नहीं बताई गई है लेकिन सूत्रों में मिल रही जानकारी के अनुसार बजट एयरलाइनों ने आपत्ति की है कि नए एयरपोर्ट पर यात्रियों और उनके सामान को संभालने की ज़िम्मेदारी जीएमआर कंपनी ने उन्हें नहीं दी है. जीएमआर ने इसके लिए दो अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को ठेका दे दिया है. बजट एयरलाइनों का कहना है कि इससे उनका ख़र्च बढ़ जाएगा. इस विलंब की एक और वजह यह बताई जा रही है कि भारत सरकार की विमान कंपनी इंडियन एयरलाइन्स ने कहा है कि उसे अपना कामकाज नए विमानतल ले जाने में छह महीने का समय लगेगा. हालांकि प्रेक्षक मानते हैं कि विलंब के पीछे सबसे बड़ा कारण राजनीतिक है और इसके पीछे वामदलों का दबाव है. हवाईअड्डा कर्मचारियों की हड़ताल के बाद सरकार ने नए हवाईअड्डे में कामकाज शुरु करने को इसीलिए टाल दिया है. उधर जीएमआर ने कहा है, "हमें उम्मीद है कि नया हवाईअड्डा शुरु होने में एक हफ़्ते से ज़्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि इसके बाद हर दिन के विलंब से हमें करोड़ों का नुक़सान होगा." | इससे जुड़ी ख़बरें हवाई अड्डा कर्मचारियों की 'हड़ताल' समाप्त13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस हवाईअड्डा कर्मचारियों की 'हड़ताल'11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस निजी कंपनियों के हाथ में हवाई अड्डे04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस इंडियन-एयर इंडिया के विलय को मंजूरी21 फ़रवरी, 2007 | कारोबार अहमदाबाद से शारजाह की सस्ती उड़ान15 फ़रवरी, 2007 | कारोबार हवाई अड्डों के ठेकों का फ़ैसला31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जेट एयरलाइंस ने एयर सहारा को ख़रीदा 19 जनवरी, 2006 | कारोबार भारत में सस्ती विमान सेवा की होड़09 मई, 2005 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||