|
अहमदाबाद से शारजाह की सस्ती उड़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के अहमदाबाद से शारजाह तक का टिकट केवल 4375 रुपए में. चौंकिए नहीं यह हक़ीक़त है. सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ान उपलब्ध करानेवाली कंपनी एयर अरबिया ने तीन अप्रैल से शारजाह से अहमदाबाद की उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. इस उड़ान की घोषणा करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदिल अली ने कहा कि इस उड़ान का दोनों तरफ का किराया 4375 रुपए होगा. लेकिन इसके अलावा टैक्स और सरचार्ज का भुगतान और करना पड़ेगा. उनका कहना था,'' हम अहमदाबाद से पहली सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रहे हैं. हम इस क्षेत्र के ग्राहकों का स्वागत करते हैं.'' कंपनी ने पिछले दो वर्षों में एयर अरबिया ने भारत में अपनी सेवाओं में काफ़ी विस्तार किया है और यह मुंबई, नागपुर, जयपुर, कोच्ची, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम को मध्य पूर्व से जोड़ने जा रही है. दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात की आरएके एयरवेज़ दिल्ली और मुंबई सहित भारत के पाँच शहरों में उड़ान शुरू करने जा रही है. आरएके एयरवेज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक रोमेरो का कहना था,'' अप्रैल से मुंबई, दिल्ली, तिरुवनंतपुरम कोच्ची और बंगलौर को उड़ानें शुरू की जाएंगीं.'' इस एयरलाइन की भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान को भी उड़ान सेवाएं शुरू करने की योजना है. | इससे जुड़ी ख़बरें खाड़ी के देशों के लिए सस्ती उड़ानें29 अप्रैल, 2005 | कारोबार दिल्ली से मुंबई विमान सेवा 99 रुपए में24 मई, 2005 | भारत और पड़ोस सियाचिन तक पहुँची निजी एयरलाइंस15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस भारत में सस्ती विमान सेवा की होड़09 मई, 2005 | कारोबार एसएमएस कीजिए, हवा में उड़िए24 नवंबर, 2006 | कारोबार यात्री देंगे उड़ान में देरी की क़ीमत 07 दिसंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||