|
दिल्ली से मुंबई विमान सेवा 99 रुपए में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली और मुंबई के बीच मंगलवार से एक और सस्ती विमान सेवा शुरु हो गई है. देश में पिछले कुछ दिनों में सस्ती विमान सेवाओं में खासी बढ़ोतरी हुई है और इसी के तहत स्पाईसजेट नामक सेवा भी उड्डयन क्षेत्र में उतर गई है. स्पाईसजेट ने पहले तीन महीनों में कुछ सीटें तो केवल 99 रुपए में बेचने का फैसला किया है. स्पाईसजेट ट्रेन में सफ़र करने वालों को निशाना बना रहा है. स्पाईसजेट दो बोईंग विमानों को दिल्ली और मुंबई के बीच चला रहा है. स्पाईसजेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क विंडर्स ने एएफपी से कहा " हम उन लोगों को आकर्षित करना चाह रहे हैं जो ट्रेनों के एयरकंडीशंड डिब्बों में यात्रा करते हैं. " विंडर्स ने उम्मीद जताई कि एयरलाइन को छह महीने में फायदा होने लगेगा. ऑनलाइन बुकिंग पिछले हफ्ते एयरलाईन ने इंटरनेट पर बुकिंग आमंत्रित किए जिस पर कई लोगों ने टिकटें खरीदीं. पहले ही दिन 37000 टिकटें बिक गईं और सिर्फ 30 घंटें में वेबसाइट को पचास लाख से अधिक हिट्स मिलीं. इसी महीने भारत के बीयर उत्पादक विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी. इस दौरान उड्डयन मंत्री ने कहा था कि अगले पांच सालों में विमान यात्रियों की संख्या पांच करोड़ तक पहुंच सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||