BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 मई, 2005 को 09:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमृतसर से टोरंटो के लिए उड़ा विमान

एयर इंडिया
विमान में जाने वाले यात्रियों का उत्साह देखने लायक था
एक लंबे अरसे के बाद एयर इंडिया ने कनाडा के लिए अपनी विमान सेवा दोबारा शुरू की है. रविवार को एयर इंडिया के विमान ने अमृतसर से टोरंटो के लिए उड़ान भरी.

अमृतसर से टोरंटो जाने वाली यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी. उम्मीद है कि इस विमान सेवा के शुरू होने से कनाडा में बड़ी संख्या में रहने वाले पंजाबी लोगों को आने-जाने में आसानी होगी.

मांग

अमृतसर के राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस विमान को हरी झंडी दिखाई केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने.

News image
प्रफुल्ल पटेल और अमरिंदर सिंह मौजूद थे

पंजाब और पश्चिमी देशों को विमान सेवा से सीधे जोड़ने की मांग काफ़ी समय से हो रही थी.

सरकार ने न सिर्फ़ इस मांग को पूरा किया है बल्कि उम्मीद ये भी है कि इस विमान सेवा के शुरू होने से पंजाब में पर्यटक भी बड़ी संख्या में आएँगे.

बढ़ते हवाई यातायात से निपटने के लिए अमृतसर के घरेलू हवाई अड्डे को बड़ा बनाने के लिए क़रीब 75 करोड़ रुपए मंज़ूर किए गए हैं.

उत्साह

एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक कैप्टन पीपी सिंह ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि इस विमान सेवा के प्रति लोगों में बहुत ज़्यादा उत्साह है.

News image
यात्री इस विमान सेवा के शुरू होने से उत्साहित

उन्होंने बताया कि पहली दस उड़ानों के लिए सभी सीटें पहले ही भर चुकी हैं और आगे के लिए भी टिकटों की बिक्री जारी है.

न्यूयॉर्क से पंजाब आईं रूबिना बोपाराय ने बताया कि सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, "मैं तो उस दिन का इंतज़ार कर रही हूँ जब अमृतसर से न्यूयॉर्क के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी. कम से कम दिल्ली जाने के कारण हमारा एक दिन तो बच जाएगा."

इस विमान सेवा से उड़ान भरने से पहले एक यात्री किरपाल सिंह दुग्गल ने बताया, "मैं काफ़ी ख़ुश हूँ. यह पहली बार है कि मैं अमृतसर से सीधे रवाना हो रहा हूँ. मेरे लिए यह सीधे एक घर से दूसरे घर जाने जैसा है."

इस मौक़े पर मौजूद नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस नई विमान सेवा के शुरू होने से पंजाब में प्रगति और भाईचारे का नया दौर शुरू होगा.

उन्होंने बताया कि जल्द ही कनाडा जाने वाली यह विमान सेवा प्रतिदिन चलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>