|
एसएमएस कीजिए, हवा में उड़िए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने अंगूठे का प्रयोग अब आप हवाई यात्रा के टिकट बुक करवाने के लिए भी कर सकते हैं. एसएमएस के ज़रिए इस सेवा को शुरू किया है फ़्लाइटराजा डॉट कॉम नाम की कंपनी ने. वैसे सरकारी एयरलाइन कंपनी इंडियन और कम क़ीमत वाली एयरलाइन- एयर डेक्कन भी ऐसी सेवा प्रदान करते हैं. इंडियन ने रिलायंस इंफोकॉम के साथ एसएमएस से टिकट बुक कराने का क़रार किया है. ज़ाहिर है इससे केवल रियालंस के ग्राहक ही इस सेवा का लाभ उठा पाएँगे. लेकिन फ़्लाइटराजा डॉट कॉम पर आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क से किसी भी एयरलाइन का टिकट बुक करा सकते हैं. आसान टिकट बुक कराना बेहद आसान है. इसके लिए आपको एक एसएमएस भेजना है. एसएमएस में सिर्फ़ इतना भर बताना है कि आपको कहाँ से कहाँ तक और किस तारीख़ को यात्रा करनी है. मसलन अगर आप 26 नवंबर को दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं तो आपको टाइप करना है – FLY Delhi Mumbai 26 November इस सेवा को शुरू करने वाली कंपनी के पार्टनर अश्विनी कक्कड़ बताते हैं, "जैसे ही आप एसएमएस भेजेंगे, जवाब आ जाएगा कि क्या-क्या विकल्प उपलब्ध हैं. आपको 11 फ़्लाइट्स के बारे में जानकारी मिलेगी. इस एसएमएस में सबसे ऊपर होगी सबसे सस्ती फ़्लाइट और आख़िर में सबसे महंगी.'' क़ीमत और समय के हिसाब अपनी फ़्लाइट चुनकर आपको दोबारा एसएमएस करना होगा. इसके बाद आपसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली जाएगी और जांच के बाद आपको मिल जाएगा पीएनआर नंबर और यात्रा करने का दिन. अश्विनी कक्कड़ ने बताया कि टिकट शुरू से आख़िर तक मोबाइल से मिल जाती है जिससे ग्राहकों को सुविधा होती है. एसएमएस फ़्लाइटराजा पर टिकट बुक करने के लिए आपको 6858 पर एसएमएस करना होगा. कंपनी ने ये नंबर क्यों चुना, इसकी भी ख़ास वजह है.
कक्कड़ बताते हैं, "6858 आपके मोबाइल के की-बोर्ड पर MTKT होता है, यानी मोबाइल टिकट.'' कक्कड़ भारत में मोबाइल के विस्तार से ख़ासे उत्साहित है. एक अनुमान के मुताबिक़ भारत में हर महीने मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 50 लाख की बढ़ोत्तरी हो रही है. ये आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसी पहल की सफलता का सारा दारोमदार मोबाइल फ़ोन से जुड़ा है. कंपनी फ़िलहाल अपनी वेबसाइट और मोबाइल टिकट के ज़रिए प्रतिदिन दस लाख रुपए का व्यापार कर रही है. कंपनी ने अगले साल मार्च तक एक करोड़ प्रतिदिन का लक्ष्य रखा है. तो मोबाइल के ज़रिए फ़िल्म की टिकटों और कुकिंग गैस के बाद अब बारी है एयरलाइंस टिकट बुक कराने की. वैसे फ़्लाइटराजा जैसी कंपनियों का राजा है ग्राहक, जिसे टेक्नोलॉजी और प्रतिस्पर्द्धा का भरपूर फ़ायदा हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस एसएमएस की लत से छुटकारा संभव07 अक्तूबर, 2003 को | विज्ञान कार के चक्कर में 30 हज़ार एसएमएस 10 जुलाई, 2004 | पत्रिका अंतरिक्ष यात्री का फ़ैसला एसएमएस से14 सितंबर, 2005 | विज्ञान स्कोर एसएमएस करने की अनुमति11 फ़रवरी, 2006 | खेल आवाज़ से सात गुना तेज़ जेट30 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना 'हवाई यात्रा से स्वास्थ्य को गंभीर ख़तरा'27 अप्रैल, 2005 | विज्ञान भारत में सस्ती विमान सेवा की होड़09 मई, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||