BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जून, 2008 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई पर क़ाबू पाने की कोशिश
रिज़र्व बैंक
रिज़र्व बैंक के फ़ैसले से उपभोक्ता ऋण महँगे होने की आशंका है
बढ़ती महँगाई को क़ाबू करने के लिए रिज़र्व बैंक ने एक बार फिर ब्याज़ दर बढ़ा दिए है. इससे आम लोगों के लिए कर्ज़ लेना अब और महँगा हो सकता है.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने मंगलवार देर शाम रेपो रेट और नकद आरक्षी अनुपात यानी सीआरआर में वृद्धि की घोषणा की.

रेपो रेट और सीआरआर दोनों में आधा प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है.

रेपो रेट वह दर है जिस पर रिज़र्व बैंक अन्य वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज़ देता है.

वहीं सीआरआर वो राशि है जो वाणिज्यिक बैंकों को रिज़र्व बैंक के खजाने में रखनी पड़ती है.

ताज़ा फ़ैसले के बाद रेपो रेट बढ़ कर 8.5 फ़ीसदी और सीआरआर बढ़ कर 8.75 फ़ीसदी हो गया है.

सीआरआर दो चरणों में बढ़ेंगे. पाँच जुलाई से इसमें 0.25 फ़ीसदी की वृद्धि होगी और इतनी ही बढ़ोत्तरी 19 जुलाई से शुरु होने वाले पखवाड़े में लागू होगी.

रेपो रेट बढ़ाए जाने से ख़ुदरा कारोबार करने वाले बैंकों पर भी ब्याज़ दर बढ़ाने का दबाव बनेगा.

इससे होम लोन, निजी लोन और वाहन लोन और महँगे होने की आशंका है.

रिज़र्व बैंक महँगाई को क़ाबू में लाने के लिए इस वित्त वर्ष के दौरान कई बार रेपो रेट बढ़ा चुका है.

लेकिन इसके बावजूद सात जून को समाप्त हुए सप्ताह में महँगाई की दर बढ़ कर 11.05 फ़ीसदी हो चुकी है.

रोटीमहँगी हुई थाली
बढ़ती महँगाई से घर की थाली भी अछूती नहीं रही. पढ़िए कैसे..
महँगाईमहँगाई दर की गुत्थी
आइए समझें कि आख़िर भारत में महँगाई दर आँकी कैसे जाती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>