BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जून, 2008 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'महँगाई के लिए यूपीए सरकार ज़िम्मेदार'
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह का कहना है कि महँगाई ग़लत नीतियों के कारण बढ़ रही है
भारतीय जनता पार्टी ने बढ़ती महँगाई के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपीए सरकार की ग़लत नीतियों के कारण महँगाई बढ़ रही है.

भाजपा अध्यक्ष का कहना था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को महंगाई के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलानी चाहिए.

उनकी माँग थी कि सरकार को महँगाई पर एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए.

 सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महँगाई की बात कर रही है लेकिन हम उससे पूछना चाहते हैं कि फल, सब्जियाँ और दूध क्यों महँगे हो रहे हैं जबकि ये देश में बहुतायत में उपलब्ध हैं
रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि मनमोहन सिंह और महँगाई का चोली दामन का साथ है.

उनका कहना था,'' जब मनमोहन सिंह नरसिंह राव की सरकार में वित्त मंत्री थे तब भी महँगाई 10 फ़ीसदी के आसपास पहुँच गई थी और अब जब वो प्रधानमंत्री हैं तो महँगाई 11 फ़ीसदी के स्तर पर पहुँच गई है.''

भाजपा प्रवक्ता का सवाल था कि सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महँगाई की बात कर रही है लेकिन हम उससे पूछना चाहते हैं कि फल, सब्जियाँ और दूध क्यों महँगे हो रहे हैं जबकि ये देश में बहुतायत में उपलब्ध हैं.

रविशंकर प्रसाद का कहना था कि यदि सरकार महँगाई पर काबू नहीं पा सकती तो उसे गद्दी छोड़ देनी हिए.

'मुश्किल वक्त'

दूसरी ओर वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पत्रकारों से बातचीत में 11 फ़ीसदी महँगाई के लिए अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को ज़िम्मेदार ठहराया.

 ये मुश्किल वक्त है और सरकार माँग और आपूर्ति दोनों की स्थिति सुधारने की कोशिश कर रही है
वित्त मंत्री चिदंबरम

उनका कहना था कि बजट पेश किए जाने के बाद से अब तक तेल के क़ीमतों में 37 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

वित्त मंत्री का कहना था कि ये मुश्किल वक्त है और सरकार माँग और आपूर्ति दोनों की स्थिति सुधारने की कोशिश कर रही है.

यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव प्रकाश कारत ने महँगाई के ताज़ा आँकड़ों को लेकर सरकार पर तल्ख़ टिप्पणी की कि सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ा देने चाहिए.

कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन का कहना था कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री महँगाई को रोकने के लिए हरसंभव क़दम उठा रहे हैं.

उनका कहना था कि सरकार ने पिछले दिनों में अनेक क़दम उठाए हैं और हमें उम्मीद है कि वह और भी कार्रवाई करेगी.

महँगाईमहँगाई दर की गुत्थी
आइए समझें कि आख़िर भारत में महँगाई दर आँकी कैसे जाती है.
रूपयामहँगाई मार गई
बढ़ती महँगाई ने आम लोगों के लिए बचत के विकल्प सीमित कर दिए हैं.
बीएसईशेयर बाज़ार में गिरावट
बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>