स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दिया स्टेटमेंट, कहा- 'मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था'

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर 14 मई को हुई 'घटना' को लेकर कहा है कि "उन्होंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है."
14 मई की इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संभवतः पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा है.
गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी."
उन्होंने कहा, "पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं."
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी जा रही प्रतिक्रियाओं पर उन्होंने कहा, "बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें."

पूरा मामला क्या है?

इमेज स्रोत, X@SwatiJaiHind
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने 13 मई को बताया था कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से कहा कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं लेकिन वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं.
पुलिस के मुताबिक़, सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है. इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं.
पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है.
कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, "लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है."
महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को नोटिस जारी किया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को शुक्रवार 17 मई को सुबह 11 बजे कमीशन के सामने पेश होने के लिए कहा है.
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी के मामले में पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात की थी.
संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा, "कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई. जिसके बारे में आपको बताना चाहता हूं."
सांसद संजय सिंह बोले, "कल सुबह अरविंद केजरीवाल जी से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं. ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थीं. इस बीच विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की."
विभव कुमार केजरीवाल के क़रीबी माने जाते हैं.
संजय सिंह ने बताया, "इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है. वो इस मामले में सख़्त कार्रवाई करेंगे. जहां तक स्वाति मालीवाल जी का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है. वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं. हम उनके साथ हैं."
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी से जब इस बारे में पूछा गया तो वो बोलीं, "अगर महिलाओं के साथ कहीं कुछ गलत हो रहा है या अत्याचार हो रहा है तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हूं. चाहे किसी भी पार्टी की हों."
प्रियंका ने सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा, "आपने कहा कि आम आदमी पार्टी आपस में चर्चा करेगी. वो उनके नेता हैं. तो वो आपस में निर्णय लेंगे, ये उन पर है."
आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने

इमेज स्रोत, ANI
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित बदसलूकी के मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार को लखनऊ में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं से स्वाति मालीवाल के मामले पर सवाल किए गए.
इस पर संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी को स्वाति मालीवाल के मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मणिपुर के अंदर कारगिल के योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, सैकड़ों महिलाओं पर अत्याचार हुआ, पर पीएम मोदी चुप रहे."
"हज़ारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने बलात्कार किया. पीएम मोदी कहते हैं ये (प्रज्वल रेवन्ना) भारत को मज़बूती देगा इसे ही वोट दें. उसे भगा दिया जाता है."
संजय सिंह ने कहा, "महिला पहलवान जब जंतर मंतर पर न्याय मांगने के लिए लड़ रही थीं, तो यही स्वाति मालीवाल उनके समर्थन में गई थीं, तो पुलिस ने उन्हें घसीटकर मारा था."
"पार्टी ने अपना रुख़ साफ कर दिया है. जो विषय उठाए गए हैं बीजेपी को उन पर जवाब देना चाहिए."
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "महिला सम्मान के मुद्दे पर बीजेपी हमेशा बात करती है और महिला सशक्तीकरण पर काम करती है."
"आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह व्यवहार हुआ. संजय सिंह ने ख़ुद माना कि स्वाति मालीवाल के साथ निदंनीय घटना हुई."
गौरव भाटिया ने कहा, "इस घटना को तीन दिन हो गए हैं. सबसे उम्मीद लगाई अरविंद केजरीवाल नारी सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे. विभव कुमार पर कार्रवाई करेंगे."
"लेकिन आज जो सामने आया वो बहुत चौंकाने वाला था. अरविंद केजरीवाल को कोई पछतावा नहीं था. विभव कुमार पर आरोप लगे हैं और वो अरविंद केजरीवाल के साथ घूम रहे हैं."
आप नेता संजय सिंह ने दो दिन पहले दावा किया था कि स्वाति मालीवाल से बदतमीज़ी की घटना को लेकर विभव कुमार पर कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा था, "अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके निजी सचिव ने अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, अभद्र व्यवहार किया है. ये सब कुछ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके आधिकारिक आवास पर हुआ है. ये शर्मसार करने वाली बात है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















