रसेल और क्लासेन की तूफ़ानी पारी के बीच कैसे ये खिलाड़ी बटोर रहा सुर्ख़ियां

हर्षित राणा ने कोलकाता की ओर से आख़िरी ओवर डाला था

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हर्षित राणा ने कोलकाता की ओर से आख़िरी ओवर डाला था
    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

कोलकाता ने हैदराबाद को चार रन से हराकार आईपीएल 2024 की शुरुआत जीत के साथ की.

एक कड़े मुकाबले में कोलकाता को आख़िरी गेंद पर जीत मिली.

मैच में आंद्रे रसल और हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने को मिली, लेकिन एक युवा गेंदबाज़ ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया जिसकी तारीफ़ सुनील गावस्कर ने भी की.

एक नज़र डालते हैं मैच के पांच मुख्य बिंदुओं पर.

सॉल्ट की आक्रामक शुरुआत

सॉल्ट

इमेज स्रोत, ANI

2,7,0,9 – ये किसी गाड़ी का नंबर नहीं बल्कि कोलकाता के टॉप चार बल्लेबाज़ों के स्कोर थे.

सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा बिना कुछ खास किए आउट हो गए.

कोलकाता की पारी सस्ते में निपट जाने का डर था, लेकिन इन विकेटों की मारा-मारी के बीच एक खिलाड़ी जमकर खड़ा था और चौकों-छक्कों में बातें कर रहा था.

कुछ महीनों पहले जब आईपीएल का ऑक्शन हुआ था तब फ़िल सॉल्ट को किसी ने चुना भी नहीं था. बाद में कोलकाता ने उन्हें जेसन रॉय के विकल्प के रूप में टीम में लिया था और उनका वो फ़ैसला रंग लाया.

कोलकाता के लिए अपने पहले ही मैच में सॉल्ट ने अर्धशतक लगाया.

उन्होंने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 गेंदों पर 54 रन बनाए और कोलकाता की पारी को संभाला.

आंद्रे रसल – रोक सको तो रोक लो

आंद्रे रसेल

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

लेकिन हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज़ के पास रसल को रोकने का फ़ॉर्मूला नहीं था. पिछले एक साल में छक्के लगाने की जो जल्दी रसल दिखाते हैं उसका कोई जवाब नहीं दिखा है.

उन्होंने पिछले 12 महीनों में हर 6.1 गेंद पर एक छक्का लगाया, दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं जिन्होंने औसतन हर 7.2 गेंद पर एक छक्का लगाया है.

रसल ने कोलकाता में भी छक्कों की झड़ी लगा दी. भुवनेश्वर के डाले गए 19वें ओवर में उन्होंने 26 रन बटोर लिए. रसल ने 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए जिसमें कुल 3 चौके और कुल 7 छक्के शामिल रहे.

रसल के छक्के सिर्फ बाउंड्री पार नहीं कर रहे थे बल्कि स्टैंड्स में भी काफ़ी दूर जाकर गिर रहे थे. अपनी इस पारी में रसल ने केकेआर के लिए 200 छक्कों का रिकॉर्ड भी बना डाला.

उनकी इस बेमिसाल पारी की मदद से कोलकाता की टीम ने 200 के पार का स्कोर बना डाला. पारी के बीच में एबी डिविलियर्स ने कहा कि हैदराबाद ने रसल को आउट करने की नीति में ग़लती कर दी और उन्हें ना बढ़िया बाउंसर्स मारे और ना ही ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंदबाज़ी की जिसका ख़ामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा.

रसल यहीं पर नहीं रुके, जब वो बॉलिंग करने आए तो उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन में वापस भेज कर अपनी टीम की स्थिति मज़बूत की. बाद में उन्होंने अब्दुल समद का भी विकेट लिया और टीम को अपनी अहमियत दिखाई.

नटराजन ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को नचाया

नटराजन

इमेज स्रोत, ANI

एक ओर जहां हैदराबाद के सभी गेंदबाज़ सॉल्ट, रसल और रिंकू सिंह के प्रहारों से पिट रहे थे ऐसे में उनका एक गेंदबाज़ ना सिर्फ़ रन रोक रहा था बल्कि लगातार विकेट भी ले रहा था.

टी नटराजन ने वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट लिए. चार ओवर्स में उन्होंने 32 रन देकर 3 अहम विकेट लिए.

इन विकेटों के साथ साथ उन्होंने शानदार 20वां ओवर भी डाला. जिस समय रसल और रिंकू सिंह 19वें ओवर में 26 रन ले रहे थे, उसके अगले ही ओवर में नटराजन ने शानादर यॉर्कर्स और पेस से बदली हुई गेंदें डाली और 6 बॉल पर सिर्फ़ 8 रन दए और एक विकेट लिया.

पारी के बाद कमेंटेटर्स ने कहा कि शायद कोलकाता 10 रन से कहीं कम ना रह गई हो.

वहीं दूसरी ओर दो बड़े गेंदबाज़ों ने इस मैच में निराश ही किया. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क अपने लंबे करियर में सिर्फ तीसरी बार एक दूसरे के खिलाफ़ खेल रहे थे और दोनों से उम्मीद थी कि वो इस आईपीएल में अपनी टीम के लिए अच्छी बॉलिंग करेंगे.

लेकिन जहां कमिंस ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया, स्टार्क को कोई भी सफलता नहीं मिली.

दोनों ही आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन पर टीमों ने 20 करोड़ से भी ज़्यादा खर्च किए हैं. लेकिन इस मैच के प्रदर्शन के बाद फ़ैंस तंज़ कस रहे होंगे की नाम बड़े और दर्शन छोटे.

सुनील नारायण का शिकंजा

नारायण

इमेज स्रोत, ANI

एक ऐसे मैच में जिसमें रन पानी की तरह बह रहे थे, सुनील नारायण ने बल्लेबाज़ों को बांधे रखा. उन्होंने चार ओवर्स में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट लिया.

नारायण को दो विकेट और मिल सकते थे, लेकिन एक बार उनकी गेंद पर आसान सा कैच वरुण चक्रवर्ती ने गिरा दिया और एक दूसरे बल्लेबाज़ के खिलाफ़ नारायण ने अपील ही नहीं की जबकि गेंद उनके पैड्स पर लगी थी.

उनकी इस शानदार स्पेल की वजह से ही कोलकाता ने मैच में वापसी की और हैदराबाद को आखिरी ओवर्स में बहुत ज़्यादा रन बनाने का चैलेंज दे दिया.

नारायण ने जता दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और हर्षा भोगले ने भी कमेंट्री में उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि सुनील नारायाण को जब भी खेलते देखते हैं तो सवाल उठता है कि उनका आखिरी साल कब होगा और जवाब यही मिलता है कि अगले साल.

गावस्कर से खाई डांट, फिर मिली जमकर तारीफ़

हर्षित राणा

इमेज स्रोत, ANI

नारायण और रसल के विकेटों ने हैदराबाद की पारी को पीछे धकेल दिया और आखिरी 3 ओवर्स में उन्हें जीत के लिए 60 से अधिक रनों की ज़रूरत थी.

मैच कोलकाता के शिकंजे में था लेकिन हेनिरक क्लासेन की सोच अलग थी. उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी.

शहबाज़ अहमद ने उनका बढ़िया साथ दिया और दोनों ने 50 रनों की पार्टनरशिप सिर्फ़ 14 गेंदों पर पूरी कर दी. 18वें ओवर में 21 रन लिए गए, 19वें में 26 रन बने और आखिरी ओवर मे 13 रनों की ज़रूरत थी.

ऐसे में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंद टीम के सबसे कम अनुभवी हर्षित राणा को दी और उनसे कहा कि आप हीरो बन सकते हैं और अगर पिट भी गए तो टीम आपका पूरा साथ देगी.

हर्षित आखिरी ओवर की पहली गेंद में पिट ही गए और क्लासेन से छक्का खा गए. अब 5 गेंदो पर सिर्फ़ 7 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन राणा ने फिर स्लो गेंद डाली और क्लासेन को सिंगल लेने पर मजबूर कर दिया.

तीसरी गेंद भी अच्छी लेंग्थ पर थी जिस पर उन्हें शहबाज़ का विकेट मिला.

उन्होंने 2 गेंद बाद क्लासेन के बल्ले से भी किनारा निकाला और आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को बीट किया. आखिरी 5 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 2 दिए और कोलकाता 4 रनों से मैच जीत गई.

हर्षित राणा का ये दूसरा स्पेल था. पहले स्पेल में जब उन्होंने बाउंसर पर मयंक अग्रवाल का विकेट लिया था तो उनकी तरफ़ गुस्से से देखते हुए फ्लाइंग किस फेंका था.

कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर उनकी इस हरकत से नाराज़ हुए थे और उन्होंने कहा कि गेंदबाज़ को ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है, वो अपनी टीम के साथ सेलिब्रेट कर सकता है लेकिन विरोधी खिलाड़ी को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं.

लेकिन हर्षित के इस आखिरी ओवर को देखकर गावस्कर भी फूले नहीं समाए और उनकी जमकर तारीफ़ की.

उन्होंने कहा, “पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद उन्होंने शानदार गति परिवर्तन किया. उन्होंने मुश्किल वक्त में अपना आपा नहीं खोया और सही समय पर डॉट बॉल्स भी डाले. इसी वजह से उन्हें विकेट भी मिले, उन्होंने अपनी पेस और अब अपनी मानसिकता से भी सभी को इम्प्रेस किया है.”

गावस्कर ने ये भी कहा कि राणा अभी 22 साल के हैं और उनके पास गति भी है, वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल सकते हैं. लिटिल मास्टर से ऐसी तारीफ़ हर्षित राणा के मनोबल को और बढ़ाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)