इंग्लैंड को सिरीज़ में 4-1 से पीटकर टेस्ट चैंपियनशिप में कहां पहुंचे रोहित के धुरंधर

इमेज स्रोत, ANI
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत ने सिरीज़ के पाँचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा कर धर्मशाला में धमाकेदार जीत दर्ज की.
भारत के दबदबे का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच तीन दिन तक भी नहीं चल पाया.
भारत ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी शीर्ष पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली.
बैज़बॉल के युग में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी और लगातार चौथी हार रही. बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की ये पहली सिरीज़ हार है.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने सौवें टेस्ट में 128 रन देकर नौ विकेट लिए जबकि इंग्लैंड के लिए सौवां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो, दोनों पारियों को मिलाकर 68 रन ही बना पाए.

इमेज स्रोत, ANI
पहली पारी में बड़ी बढ़त
भारत को पहली पारी में 259 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने 84 और जॉनी बेयरस्टो ने 39 रनों की पारियाँ खेली और विकेट पर टिकने का जज़्बा दिखाया लेकिन इंग्लैंड के बाक़ी बल्लेबाज़ों ने भारत के फ़िरकी गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए.
पहले 10 ओवरों में ही इंग्लैंड के शीर्ष तीन खिलाड़ी अश्विन के सामने ढेर हो गए. लंच से ठीक पहले आधे सत्र के भीतर मेहमान टीम ने अपने पाँच विकेट खो दिए थे, जिसमें अश्विन ने चार और कुलदीप ने एक विकेट लिए.
इसके बाद खेल दोबारा शुरू होने के तुरंत बाद अश्विन ने बेन फोक्स को शिकार बनाकर अपने पांच विकेट पूरे किए.
फिर बुमराह ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म कर दी. शोएब बशीर कुछ देर तक रूट के साथ टिके रहे और जो रूट के साथ इस जोड़ी ने 48 रन जोड़े.
बशीर अंततः 13 रन पर रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए. जो रूट शतक से 16 रन पहले आउट हो गए और इंग्लैंड की सिरीज़ में चौथी बार हार हुई.

इमेज स्रोत, ANI
बुमराह ने की कप्तानी
तीसरे दिन रोहित शर्मा के पीठ में अकड़न के कारण क्षेत्ररक्षण करने नहीं आए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की और 38 रन देकर दो विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए.
ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट में 77 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई.
अश्विन ने 36वीं बार पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. भारतीय द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने का अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

इमेज स्रोत, ANI
पहली पारी में कुलदीप-अश्विन का जलवा
कुलदीप यादव ने पाँच और रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर समेट दी थी.
भारतीय पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक शामिल रहे. इनके अलावा पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 65, यशस्वी जायसवाल ने 57 और सरफ़राज़ खान ने 56 रनों का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, ANI
जेम्स एंडरसन का कारनामा
भारतीय पारी में 41 साल के जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां शिकार बनाया. कुलदीप यादव उनका 700वां विकेट थे.
ये मुक़ाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बने. मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही अब तक सात सौ ज़्यादा विकेट लिए हैं.
भारत की पहली पारी में शोएब बशीर ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए. भारतीय पारी 477 पर समाप्त हुई और भारत ने पहली पारी में 259 रनों की बढ़त ले ली.

इमेज स्रोत, ANI
मैन ऑफ़ द मैच सिरीज़ यशस्वी
मैच में रविचंद्रन अश्विन ने नौ जबकि कुलदीप यादव ने सात विकेट हासिल किए.
पहली पारी में कुलदीप ने 30 रनों की पारी भी खेली थी. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सिरीज़ में 712 रन बनाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ का पुरस्कार मिला.

इमेज स्रोत, ANI
टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर
इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.
वेलिंगटन, पिछले हफ़्ते ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद न्यूज़ीलैंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया और दो बार का फ़ाइनलिस्ट भारत टॉप पर आ गया था.
धर्मशाला में भारी जीत से भारत को 12 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में मदद मिली और उसका अंक प्रतिशत 64.50 से बढ़कर 68.51 हो गया.
कीवी टीम का अंक प्रतिशत 60 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 59.09 अंक प्रतिशत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















