तेलंगाना में कांग्रेस को अच्छी बढ़त, कौन हैं रेवंत रेड्डी, जिनकी हो रही है चर्चा

इमेज स्रोत, ANI
तेलंगाना में हुए पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) को कोई सीधी टक्कर नहीं दे पाया था लेकिन साल 2023 में परिस्थितियां अलग थीं.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की रैलियों में भीड़ जमकर उमड़ रही थी और इसी से अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस इस बार केसीआर (बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव) के लिए कड़ी चुनौती बनने वाली है.
30 नवंबर को हुए मतदान के बाद आए कई एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को बड़े दल के तौर पर माना जा रहा था.
तेलंगाना में 119 सीटें हैं. न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था.
इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल के अनुसार, तेलंगाना की 119 सीटों में से बीआरएस को 31-47, कांग्रेस को 63 से 79 सीटें दी गईं.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल के अनुसार बीआरएस को 38 से 54, कांग्रेस को 49 से 65 सीटों का अनुमान जताया गया था.
रविवार को आ रहे चुनाव परिणामों के रुझानों में भी कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है. राज्य की 119 सीटों में से कांग्रेस 66 और बीआरएस 45 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है.
अगर ये रुझान परिणामों में बदलते हैं तो तेलंगाना में पहली ग़ैर टीआरएस (अब बीआरएस) सरकार बनेगी.

इमेज स्रोत, ANI
तेलंगाना में कांग्रेस का चेहरा
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो उनके समर्थन में ‘सीएम-सीएम’ कहकर नारे लगाए गए.
रेवंत रेड्डी ही वो शख़्स हैं जो तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का चेहरा बने रहे.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नज़र आते थे तो उनके साथ रेवंत रेड्डी ज़रूर दिखते थे.
2013 में तेलंगाना के गठन के बाद से राज्य में केसीआर के अलावा कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है. अगर कांग्रेस जीतती है तो क्या रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री बनेंगे?
इस सवाल पर रेड्डी पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस तेलंगाना में 80 से ज़्यादा सीटें जीतेगी और इस पद (मुख्यमंत्री) के लिए 80 से ज़्यादा उम्मीदवार होंगे.

इमेज स्रोत, ANI
कौन हैं रेवंत रेड्डी
अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर ज़िले में साल 1969 में पैदा हुए अनुमुला रेवंत रेड्डी ने राजनीति की शुरुआत अपने छात्र जीवन से ही कर दी थी.
उस्मानिया विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन करने वाले रेड्डी उस समय एबीवीपी से जुड़े हुए थे. बाद में वो चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गए.
टीडीपी के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने साल 2009 में आंध्र प्रदेश की कोडांगल विधानसभा सीट से चुनाव जीता था.
साल 2014 में वो तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए. साल 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि कांग्रेस में जाना उनके लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वो टीआरएस उम्मीदवार से हार गए.
केसीआर ने चुनाव से एक साल पहले विधानसभा भंग करके पहले ही चुनाव करवा दिया था.
विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में मलकाजगिरि से टिकट दिया जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 10,919 वोटों से जीत दर्ज की.
साल 2021 में कांग्रेस ने उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुना.

इमेज स्रोत, ANI
टॉर्च बियरर जिन्हें कहा जाता है
रेड्डी के पोस्टरों में उन्हें ‘टॉर्च बियरर’ (मशाल लेकर आगे चलने वाला) बताया जाता है.
बीबीसी संवाददाता सर्वप्रिया सांगवान ने उनसे हाल ही में इंटरव्यू किया था और पूछा था कि वो इतने कम समय में कांग्रेस के पोस्टर बॉय कैसे बन गए?
इस सवाल पर रेड्डी ने कहा कि 20 साल उन्हें राजनीति करते हुए हो गए हैं और पिछले 15 सालों से वो विपक्ष में हैं और इसने उन्हें जनता से जोड़ा और एक पहचान दी.
तेलंगाना में कांग्रेस के सिर्फ़ 8 विधायक रह गए हैं और बहुमत का आंकड़ा 60 का है. इसी बीच तेलंगाना में बीजेपी भी काफ़ी मज़बूत हुई है और एआईएमआईएम भी कांग्रेस के ख़िलाफ़ हमलावर रही है.
रेड्डी कहते हैं कि तेलंगाना की जनता जान चुकी है कि केसीआर और बीजेपी मिले हुए हैं जबकि एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी दोनों के बीच कॉर्डिनेटर के तौर पर काम करती है.
“बीआरएस बीजेपी को प्रोटेक्शन मनी दे रही है और जब जब कोर्डिनेशन की ज़रूरत होती है तो ओवैसी जी आकर दोनों दलों के बीच यह भूमिका निभाते हैं.”
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
कांग्रेस कैसे बना सबसे बड़ा दल
कांग्रेस ने वादा किया है कि उसने तेलंगाना में सरकार बनाई तो वो हर बेरोज़गार युवा को चार हज़ार रुपये प्रति माह, महिलाओं को ढाई हज़ार रुपये प्रति माह, बुज़ुर्गों के लिए चार हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन, किसानों को 15 हज़ार रुपये देगी.
रेवंत रेड्डी कहते हैं कि ‘वेलफ़ेयर मॉडल और डिवेलपमेंट मॉडल कांग्रेस सरकार की दो आंखें रही हैं, काबिल लोगों को अवसर देना हमारी नीति है, जो लोग दूसरों पर निर्भर हैं, उनको सहारा देना भी सरकार की ज़िम्मेदारी है.’
तेलंगाना में केसीआर सरकार ने जनता को बहुत सी वेलफ़ेयर योजनाएं दी हैं और कांग्रेस पर आरोप लगते हैं कि वो उन्हीं योजनाओं में पैसे बढ़ाकर जनता को देगी.
इस सवाल पर रेड्डी कहते हैं कि “2004 से 2014 तक हम लोगों ने जो पेंशन दी वो हमारी योजना थी. क़र्ज़ छूट, इंदिरा आवास योजना, बेरोज़गार को पैसा देने की योजना हमारी ही थी. हमने एक साल में 2 लाख नौकरी देने का वादा किया है.”
पूरे चुनाव प्रचार के दौरान रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस के इन्हीं वादों का प्रचार किया. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान वो इस बात को दोहराते रहे कि तेलंगाना का गठन कांग्रेस ने ही किया था.
कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान केसीआर के कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया जाता रहा. साथ ही ये कहा जाता रहा कि उनकी बीजेपी के साथ सांठ-गांठ है.
रेवंत रेड्डी दो सीटों कोडांगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. कोडांगल उनकी पारंपरिक सीट रही है जबकि कामारेड्डी में उनका मुक़ाबला सीधे मुख्यमंत्री केसीआर से है.
क्या कांग्रेस ने उन्हें फंसा दिया है? इस सवाल पर वो बीबीसी हिंदी से कहते हैं, “इंदिरा जी हारीं, एनटीआर जी हारे, तीसरा मौक़ा केसीआर के हारने का होगा.”
कांग्रेस ने अगर तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीता तो क्या रेवंत रेड्डी नए मुख्यमंत्री होंगे क्योंकि इस दौरान कई और नाम भी मुख्यमंत्री पद के सामने आए हैं?
इस सवाल पर वो कहते हैं कि वो कोशिश कर रहे हैं कि 85 उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद की रेस में हों क्योंकि मुख्यमंत्री बनना है तो पहले ख़ुद विधानसभा सीट जीतनी होगी और ‘मुझे 85 सीट जीताने की ज़िम्मेदारी दी गई है.’
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















