मिज़ोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख़ बदली गई

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव नतीजों की तारीख़ एक दिन आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दी गई है.

लाइव कवरेज

  1. मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना अब 4 दिसंबर को होगी

    मतपेटी को सील करते चुनाव अधिकारी

    इमेज स्रोत, ANI

    मिजोरम विधानसभा चुनाव नतीजों की तारीख एक दिन आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दी गई है.

    पहले वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को होनी थी.

    भारतीय निर्वाचन आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की तारीख में संशोधन किया है.

    चुनाव आयोग का पत्र

    इमेज स्रोत, ECI

    इसकी वजह ईसाई बहुल मिजोरम में गैर सरकारी संगठनों की समन्वय समिति (एनजीओसीसी) की ओर से विरोध प्रदर्शन करना मानी जा रही है.

    चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस बारे में समाज के कई पक्षों की ओर से निवेदन किया गया था जिसके बाद ये फ़ैसला किया गया.

  2. छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस जीती तो क्या भूपेश बघेल ही होंगे सीएम?

  3. रणबीर कपूर की एनिमल ने पहले दिन शाम 7 बजे तक कमाए 22.60 करोड़ रुपये

    रनबीर कपूर

    इमेज स्रोत, Instagram/animalthefilm

    रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अभिनय वाली फ़िल्म एनिमल ने रिलीज़ के पहले दिन शाम सात बजे तक 22.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    ये जानकारी फ़िल्मों के बिज़नेस पर नज़र रखने वाले फ़िल्म विश्लेषक तरन आदर्श ने साझा की है.

    उन्होंने बताया है कि इस फ़िल्म ने पीवीआर आइनॉक्स में 17.8 करोड़ और सिनेपोलिस में 4.8 करोड़ रुपये की कमाई की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. ग़ज़ा में कितनी तबाही मचाई गई है, देखें पहले और बाद की तस्वीरों में

  5. भारत के आठ गेंद में पांच विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का लक्ष्य

    रितुराज गायकवाड़

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रितुराज गायकवाड़

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सिरीज़ का चौथा मुक़ाबला रायपुर में खेला जा रहा है. टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और केवल छह ओवरों में ही पचास रन जोड़ लिए. इसी छठे ओवर में भारत के पहले बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल 37 रन बना कर आउट हो गए.

    अपनी 28 गेंदों की पारी में जायसवाल ने तीन चौके और एक छक्का जमाया. इसके बाद भारत ने 8वें और 9वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवाए.

    14वें ओवर में रितुराज गायकवाड़ भी 32 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद जीतेश शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ पांचवे विकेट के लिए दमदार 56 रनों की साझेदारी निभाई और भारत का स्कोर 167 तक ले गए.

    19वें ओवर की चौथी गेंद पर जीतेश के आउट होने के बाद विकेट लगातार गिरते रहे और भारत ने 20 ओवरों में महज 174 रन ही बनाए. भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी रिंकू सिंह ने खेली.

    उन्होंने 29 गेंदों पर चार चौके, दो छक्के की बदौलत 46 रन बनाए. भारत का स्कोर एक समय 167 पर चार विकेट था. लेकिन पारी की अंतिम आठ गेंदों पर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए.

    अक्षर पटेल और दीपक चाहर अपना खाता तक नहीं खोल सके. आखिरकार भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 174 रन बनाए.

  6. खालिस्तान को लेकर किसी समझौते के सवाल पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने क्या कहा

  7. नौसेना में पहली बार महिला को मिला नेवल शिप की कमांडिंग ऑफिसर का पद

    भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार

    भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को बताया है कि भारतीय नौसेना में एक महिला अधिकारी को एक नेवल शिप के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है.

    उन्होंने कहा है कि भारतीय नौसेना मानती है कि महिलाओं के लिए सभी पद और सभी रैंक उपलब्ध होनी चाहिए और ये तैनाती इस मान्यता से मेल खाती है.

    नेवी डे से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला अग्निवीरों की संख्या एक हज़ार के पार चली गयी है.

    उन्होंने कहा कि ये आंकड़े भी हमारी ऑल रोल्स – ऑल रैंक्स वाली फिलोसॉफी से मेल खाती है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. देह व्यापार में धकेली गई उज़्बेक लड़कियों की आपबीती: BBC पड़ताल, 'दिन भर' सुनिए मानसी दाश और सुमिरन से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. सीओपी दुबई में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत 2028 में आयोजन के लिए तैयार’

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    पीएम मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहे सीओपी 28 के दौरान इस कार्यक्रम को साल 2028 में भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा.

    उन्होंने कहा, “भारत ने अपनी जी-20 अध्यक्षता में एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना के साथ जलवायु के विषय को निरंतर महत्व दिया है. सस्टेनेबल फ़्यूचर के लिए हमने ग्रीन डिवेलपमेंट पैक्ट पर सहमति बनाई. हमने सतत विकास की जीवनशैलियों से जुड़े सिद्धांत भी तय किए हैं. और वैश्विक स्तर पर नवीनकरणीय ऊर्जा को तीन गुना करने की प्रतिबद्धता जताई है.”

    उन्होंने ये भी कहा है कि “हम मिलकर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि क्लाइमेट फाइनेंस कमिटमेंट को बिलियंस से बढ़ाकर कई ट्रिलियन तक ले जाने की आवश्यकता है.”

    पीएम मोदी के भाषण के अहम बिंदू -

    • भारत विश्व की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो एनडीसी लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर है.
    • भारत ने उत्सर्जन इंटेसिटी से जुड़े लक्ष्य ग्यारह साल पहले ही हासिल कर लिए हैं.
    • भारत ग़ैर-जीवाश्म ईंधन लक्ष्यों को भी निर्धारित समय से नौ साल पहले ही हासिल कर चुके हैं.
    • भारत का लक्ष्य 2030 तक उत्सर्जन इंटेंसिटी को 45 परसेंट घटाना है.
    • हमने तय किया है कि ग़ैर-जीवाश्म ईंधन का शेयर बढ़ाकर 50 फीसद करेंगे.
    • हम 2070 तक नेट ज़ीरो के लक्ष्य की तरफ भी बढ़ते रहेंगे.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. फिर शुरू हुआ युद्ध, ग़ज़ा में 44 लोगों की मौत, इसराइल की सेना ने दिया ये आदेश

    नक़्शा

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ग़ज़ा में शुक्रवार सुबह से फिर से संघर्ष शुरू होने के बाद से 44 लोग मारे गए हैं.

    एक सप्ताह के युद्ध विराम के बाद इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में संघर्ष फिर से शुरू हो गया है.

    इस संघर्ष विराम के दौरान हमास ने बंधकों और इसराइल ने फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया.

    शुक्रवार को फिर से इसराइल के लड़ाकू विमानों ने ग़ज़ा के ऊपर बमबारी की. ग़ज़ा के आसमान में फिर से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.

    संयुक्त राष्ट्र ने इस स्थिति को त्रास्द कहा है. इसराइल और हमास दोनों ने ही संघर्ष के फिर से शुरू होने के लिए एक दूसरे को ज़िम्मेदार बताया है.

    वहीं, इसराइल की सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़े में आसमान से पर्चे गिराये हैं और लोगों को इलाक़ा खाली करने की चेतावनी दी है.

    इसराइल ने एक नक़्शा जारी कर उन इलाक़ों के बारे में भी बताया है जहां ग़ज़ा के लोग जा सकते हैं.

    इसराइल ने इन इलाक़ों को एवेकुएशन ज़ोन कहा है.

    बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स ने जानकारी दी है कि इसराइली जेट ने ख़ान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में आज लीफलेट गिराए हैं जिनमें एक क्यूआर कोड छपा है.

    इस क्यूआर कोड को स्कौन करने पर ग़ज़ा पट्टी का मानचित्र खुलता है जिसे 2,300 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है.

    इसराइली सेना ने कहा है कि यहां रहने वाले इसमें दिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं और सुरक्षित जगहों पर जा सकते हैं.

    इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी थी कि इसराइल को अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू करने से पहले ग़ज़ा में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क़दम उठाने होंगे.

    एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि ग़ज़ा के उत्तर में जो नुक़सान हुआ उसे दक्षिण में दोहराया नहीं जाना चाहिए. उन्होंने इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम को जारी रखने पर भी ज़ोर दिया.

  11. आईएनएस हमला पर अग्निवीर युवती की संदिग्ध मौत पर नौसेना गंभीर, जांच के आदेश

    नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार

    भारतीय नौसेना ने इस हफ़्ते की शुरुआत में एक महिला अग्निवीर की संदिग्ध मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं.

    केरल की यह बीस वर्षीय महिला मुंबई में आईएनएस हमला में अपनी ट्रेनिंग ले रही थीं. बीते सोमवार उन्होंने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. मृतका का नाम अपर्णा वी नायर था.

    नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है.

    इस मामले में अधिकारियों ने बताया था कि प्राथमिक रूप से जो संकेत मिले हैं, उन्हें देखकर लगता है कि महिला ने निजी कारणों से आत्महत्या की है.

    नौसेना प्रमुख ने कहा है कि नौसेनिकों के बीच तनाव से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें अलग-अलग इकाइयों में मनोवैज्ञानिकों को भर्ती किया जाना शामिल है.

  12. मुज़फ़्फ़रनगरः बीस वर्षीय युवती की हत्या, पिता ने पुलिस को बताया 'क्यों मारा',

    घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

    इमेज स्रोत, Amit Saini

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में पुलिस ने एक बीस वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में उनके पिता को हिरासत में लिया है.

    मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने बीबीसी से पिता को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

    पुलिस के मुताबिक़, युवती की हत्या एक धारदार हथियार से की गई है.

    मुज़फ़्फ़रनगर के एसपी सिटी सत्य नारायण के मुताबिक़, “ये घटना सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव की है. पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच की जा रही है.”

    सत्यनारायण ने बीबीसी से कहा, “पिता ने बताया है कि लड़की एक युवक से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी, परिवार इसके लिए तैयार नहीं था.”

    मृतक लड़की दो दिन पहले अपने पुरुष मित्र के साथ चली गई थी. और गुरुवार को स्वयं घर लौट आई. इसके बाद उसने मर्ज़ी से शादी करने की बात कही.

    पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह ही युवती की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. इसके बाद पिता को हिरासत में लिया गया.

  13. वर्ल्डकप ट्रॉफ़ी पर पैर रखने को लेकर क्या बोले मिशेल मार्श

    सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

    इमेज स्रोत, Twitter/CapitalAlerts50

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी मिशेल मार्श ने वर्ल्डकप की ट्रॉफ़ी पर पैर रखने के मामले में संभवत: अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था और उन्हें इस विवादास्पद हरकत को दोहराने में कोई परेशानी नहीं होगी.

    वर्ल्डकप जीतने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैटकमिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर जारी की थी जिसमें मिशेल मार्श ट्रॉफ़ी पर पैर रखकर बैठे हुए थे.

    ये तस्वीर अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    मार्श ने एक कार्यक्रम में कहा है कि ‘उस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था. मैंने इस बारे में ज़्यादा सोच-विचार नहीं किया है. सोशल मीडिया पर भी इस बारे में बहुत कुछ नहीं दिखा है. हालांकि, कुछ लोगों ने बताया है कि ये काफ़ी चर्चा का विषय बना था. लेकिन इसमें कुछ भी नहीं है.”

    भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह ये तस्वीर देखकर आहत हुए थे.

    शमी ने कहा था, “जिस ट्रॉफ़ी के लिए दुनिया में सभी टीमें संघर्ष करती हैं. जिस ट्रॉफ़ी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं. उस ट्रॉफ़ी पर किसी को पैर रखते हुए देखने से मैं ख़ुश नहीं हूं.”

  14. ईडी के अधिकारी को तमिलनाडु पुलिस ने 'रिश्वत लेते हुए' किया गिरफ़्तार

    प्रवर्तन निदेशालय

    इमेज स्रोत, ED

    तमिलनाडु में रिश्वत लेने और स्वीकार करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को गिरफ़्तार किया गया है.

    इस अधिकारी का नाम अंकित तिवारी बताया जा रहा है. इन्हें शुक्रवार को डिंडीगुल-मुदरै हाईवे से गिरफ़्तार किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, तमिलनाडु पुलिस ने इस अधिकारी को बीस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है.

    अंकित तिवारी इससे पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय में काम कर चुके हैं.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्हें डिंडीगुल में एक व्यक्ति से बीस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया.

    अंकित तिवारी के बारे में इस व्यक्ति ने तमिलनाडु पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से संपर्क किया था. इसके बाद जाल बिछाकर तिवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया.

    रिश्वत के पैसे लेने के कुछ देर बाद ही, सुबह 9 बजे तिवारी को उनकी गाड़ी से गिरफ़्तार कर लिया गया.

    ये दक्षिण भारत में हाल के महीनों में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के किसी अधिकारी की गिरफ़्तारी का पहला मामला है.

    इससे पहले राजस्थान और दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.

  15. वर्ल्डकप में दोहरा शतक लगाने वाले मैक्सवेल ने दिया ये बयान

    ग्लेन मैक्सवेल

    इमेज स्रोत, Reuters

    हाल ही में संपन्न हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल जिताने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "मैंने अब तक टेस्ट क्रिकेट को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है."

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने उनके हवाले से ये बयान छापा है.

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जिस तरह व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं, उसे लेकर मुझे तार्किक होना पड़ेगा."

    मैक्सवेल ने साल 2013 में भारत के ख़िलाफ़ हैदराबाद में खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

    उन्होंने पिछले दस सालों में सिर्फ़ सात टेस्ट मैच खेले हैं.

    उनका बैटिंग औसत 26.07 है. इसके साथ ही उन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं.

    ऐसे में अब देखना ये होगा कि आगामी 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में मैक्सवेल शामिल होते हैं या नहीं.

  16. अमेरिकी पुलिस ने 20 साल के भारतीय छात्र को रिहा कराया, सामने आई क़ैद की कहानी

    अमेरिकी पुलिस

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    अमेरिकी पुलिस ने बुधवार को अमेरिकी प्रांत मिसूरी में एक घर पर छापा मारकर बीस वर्षीय भारतीय छात्र को महीनों की क़ैद से आज़ाद कराया है.

    पुलिस ने इस शख़्स का नाम उजागर नहीं किया है.

    पुलिस ने इस मामले में वेंकटेश आर सत्तारू, श्रवण वर्मा पेनमेचा और निखिल वर्मा पेनमात्सा को गिरफ़्तार किया है.

    गुरुवार को इन लोगों के ख़िलाफ़ मानव तस्करी, अपहरण, और हमले का मामला दर्ज किया गया है.

    अधिकारियों ने बताया है कि बीस वर्षीय भारतीय छात्र सुरक्षित है और उसका एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

    इस मामले में अभियोजक जो मेककुलोक ने बताया है कि इस शख़्स को उसके चचेरे भाइयों की ओर से पिछले सात महीनों से बेसमेंट में बंद करके रखा गया था.

    इस शख़्स के पूरे शरीर में कई हड्डियां टूटी हैं और कई जगह जख़्म हैं.

    इस शख़्स को पिछले सात महीने से बेसमेंट में बंद करके रखा गया था और उसे खुरदुरी ज़मीन पर सोने के लिए मजबूर किया गया. यही नहीं, इस शख़्स को बाथरूम तक नहीं जाने दिया जाता था.

  17. सात दिनों की शांति के बाद ग़ज़ा में फिर गूज़ रही है बम धमाकों की आवाजें,

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सात दिनों के युद्ध विराम के बाद एक बार फिर ग़ज़ा में गोलीबारी की आवाजें गूंज रही हैं.

    आसमान में एयरस्ट्राइक के साथ-साथ छोटे हथियारों से भी हमले हो रहे हैं.

    आसमान में काले धुएं का गुबार और उड़ते ड्रोन की आवाज़ों ने ग़ज़ा में वापसी कर ली है.

    आज की सुबह धुंध भरी है और दक्षिणी इसराइली के शहर सदरोत, जहां मैं रह रही हूं वहां से मुझे सीधे उत्तरी ग़ज़ा दिख रहा है, मैं वहां की टूटी हुई इमारतों को देख पा रही हूं.

    अश्कलोन के पास जो सैन्य रोडब्लॉक हुआ करता था, उसकी भी वापसी हो गयी है.

    ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि आज सुबह से, जब से ये युद्ध विराम ख़त्म हुआ है, 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

    हमास और इसराइल के बीच सात दिनो तक चला युद्ध विराम समझौता आज ख़त्म हो गया है.

    गुरुवार को हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम समझौते का सातवां दिन था.

    इसके बाद आज ये डील ख़त्म हो गयी.

    डील के ख़त्म होने से कुछ समय पहले ही इसराइल ने कहा कि उसने ग़ज़ा से दागे गए एक रॉकेट को मार गिराया.

    इसके साथ ही जंग फिर से शुरू हो गयी है.

  18. सीबीएसई ने 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजों को लेकर किया बड़ा बदलाव

    सीबीएसई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन यानी सीबीएसई ने कहा है कि अब 10वीं और 12वीं के नतीजे में कोई डिविज़न या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा.

    सीबीएसई के परीक्षा कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा है, “ अब 10वीं और 12वीं के नतीज़ों में ओवरऑल डिविज़न, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट अंक नहीं दिए जाएंगे. अगर किसी ने पांच से अधिक विषय लिए हैं तो उसके लिए टॉप-5 विषय क्या होंगे इसका फैसला शैक्षणिक संस्था लेगी जिसमें छात्र दाखिला लेंगे या फिर उन्हें नौकरी देने वाले तय करेंगे.”

    भारद्वाज ने कहा है कि बोर्ड ना तो परसेंट की गिनती करेगा ना ही नतीजे में परेसेंट दिए जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. रूस-यूक्रेन युद्धः रूस के कई ड्रोन मार गिराये गए, मेजर जनरल की मौत का दावा

    मेजर जनरल जावादस्की

    इमेज स्रोत, RUSSIAN DEFENCE MINISTRY

    यूक्रेन की वायुसेना का कहना है कि उसने रूस की तरफ़ से पूर्वी यूक्रेन की ओर दागे गए एक दर्जन से अधिक ड्रोन मार गिराये हैं.

    टेलीग्राम चैनल पर लिखते हुए नाइप्रोपेत्रोस्क क्षेत्र के गवर्नर सर्हेई लाइसाक ने कहा है कि कुछ शहर हमले के दायरे में आए हैं लेकिन इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है.

    इसी बीच, रूस की नौसेना का कहना है कि उसने काले सागर में एक मानवरहित यूक्रेनी जहाज़ को नष्ट किया है. ये जहाज़ क्राइमिया प्रायद्वीप की तरफ़ बढ़ रहा था.

    रूस ने साल 2014 में यूक्रेन से क्राइमिया प्रायद्वीप की छीन लिया था. हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर अपने हवाई हमले तेज़ किए हैं.

    रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. तब से दोनों देश लंबी जंग में फंसे हुए हैं. रूस यूक्रेन के जवाबी हमलों को रोकने की कोशिश भी कर रहा है.

    इसी बीच यूक्रेन की एक बारूदी सुरंग फटने से रूस के एक जनरल की मौत की रिपोर्टें हैं.

    रूस समर्थित कई सूत्र जनरल के मारे जाने की पुष्टि कर रहे हैं.

    45 वर्षीय मेजर जनरल व्लादिमीर ज़ावादस्की 14वीं आर्मी कोर के डिप्टी कमांडर थे.

    2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक रूस के कम से कम छह अन्य जनरल इस युद्ध में मारे गए हैं.

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने अभी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ये घटना कहां हुई है, इसे लेकर विरोधाभासी रिपोर्टें भी हैं.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ मेजर जनरल जावादस्की की मौत बुधवार दोपहर को हुई है.

    अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये घटना कहां हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी यूनिट खेरसॉन क्षेत्र में थी.

  20. गिरिराज सिंह ने बिहार में अवैध मदरसों पर रोक लगाने की मांग की, कहा- '20 साल में धर्म नहीं बचेगा'

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अवैध मदरसों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

    उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं करके नीतीश कुमार बिहार और देश की आंतरिक सुरक्षा को ख़तरे में डाल रहे हैं.

    उन्होंने कहा-“अवैध मस्जिद और मदरसों की बाढ़ आ गयी है. बिहार की सीमा नेपाल और बांग्लादेश से लगती है. इन बॉर्डरों पर तो और ज़्यादा हो ये सब हो रहा है. ये बिहार ही नहीं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा कर रहा है. इन अवैध मदसरों को बंद करके वैध मदरसों में विज्ञान की पढ़ायी शुरू होनी चाहिए.”

    “वोट के लालच में बहुत हो गया अब देश और उसकी सुरक्षा के बारे में भी नीतीश जी सोचिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीस साल में बिहार के लोगों का धन और धर्म भी ख़तरे में पड़ जाएगा और इसके दोषी नीतीश और लालू यादव होंगे. “

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ दिन पहले ही गिरिराज सिंह ने बिहार में यूपी की तर्ज पर उत्पादों को हलाल सर्टिफ़ाइड करने पर बैन लगाने की मांग की थी और कहा था कि राज्य में हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं, इसे तुरंत रोका जाए.