छत्तीसगढ़ चुनाव: क्या धान के किसान तय करेंगे नई सरकार
किसानों के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के पिछले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को धूल चटा चुकी कांगेस ने इस बार भी धान और किसान पर दांव लगा रखा था. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मैदान में कूद पड़े. इसके बाद धान और किसान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का केंद्रीय मुद्दा बन गया है.

अमित शाह ने पहले चरण के मतदान यानी सात नवंबर के ठीक तीन दिन पहले रायपुर में बीजेपी की सरकार बनने पर 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान ख़रीदने की ‘मोदी गारंटी’ दे डाली. कांग्रेस जैसे बीजेपी के ऐलान का इंतज़ार कर रही थी, उसने धान की सरकारी ख़रीद की दर को बीजेपी से सौ रूपये बढ़ाकर यानी 3200 रूपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा कर दी.
वीडियो: फ़ैसल मोहम्मद अली और संदीप यादव
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



